ETV Bharat / state

सभी 24 सीटों पर उम्मीदवार उतारने के लिए कांग्रेस तैयार, बोले अजीत शर्मा- आलाकमान के निर्देश का इंतजार - ईटीवी न्यूज लाइव

कांग्रेस 24 सीटों पर एमएलसी का चुनाव लड़ेगी (Congress Will Contest MLC Elections on 24 Seats), आरजेडी के अकेले लड़ने के ऐलान के बाद कांग्रेस ने भी अपने दम पर चुनाव लड़ने का मन बना लिया है. कांग्रेस नेता अजीत शर्मा (Congress Leader Ajit Sharma) ने दो टूक कहा कि आखिरी निर्णय तो सोनिया गांधी और राहुल गांधी को लेना है लेकिन मेरी निजी राय है कि हमें अकेले चुनाव लड़ना चाहिए.

कांग्रेस 24 सीटों पर एमएलसी का चुनाव लड़ेगी
कांग्रेस 24 सीटों पर एमएलसी का चुनाव लड़ेगी
author img

By

Published : Feb 8, 2022, 4:21 PM IST

Updated : Feb 8, 2022, 4:39 PM IST

पटना: महागठबंधन में बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar Legislative Council Election)को लेकर विवाद और संशय की स्थिति खत्म होती नजर नहीं आती. जब से ईटीवी भारत ने आरजेडी के भविष्य की राजनीति पर खबर चलाई है, उसके बाद से आरजेडी नेताओं के कान खड़े हो गए हैं. अब लालू यादव का इंतजार हो रहा है कि वे आएंगे तो कांग्रेस के साथ कुछ सीटों पर साथ लड़ने को लेकर बात हो सकती है. इधर, ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में कांग्रेस नेता अजीत शर्मा (Congress Leader Ajit Sharma) ने दो टूक कहा कि अब आरजेडी और कांग्रेस के बीच गठबंधन (Alliance Between RJD and Congress) की कोई संभावना नहीं है. कांग्रेस अकेले अपने दम पर सभी 24 सीटों पर मजबूत उम्मीदवार उतारेगी.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस को लगातार दरकिनार कर रहा RJD, क्या बिहार में अकेले चलने की है तैयारी?

दरअसल, आज राष्ट्रीय जनता दल और सीपीआई मिलकर विधान परिषद की 24 सीटों पर होने वाले चुनाव के उम्मीदवारों की नाम की घोषणा करने वाले थे लेकिन आखिरी वक्त में यह घोषणा टल गई है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के साथ भविष्य के तालमेल को देखते हुए फिलहाल इस बात की संभावना टटोली जा रही है कि महागठबंधन के सभी सहयोगी साथ मिलकर चुनाव लड़ें. यही वजह है कि लालू यादव के आने का इंतजार हो रहा है. हालांकि कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा ने ऐसी किसी भी संभावना से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रभारी पटना में हैं और हम उम्मीदवारों की लिस्ट को लेकर चर्चा कर रहे हैं. सभी 24 सीटों पर हम चुनाव लड़ने को तैयार हैं.

कांग्रेस नेता अजीत शर्मा ने इस बात पर आश्चर्य जताया कि जब लालू यादव ने पहले यह कहा था कि साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे तो अचानक तेजस्वी यादव ने यह कैसे कह दिया किआरजेडी अकेले दम पर चुनाव लड़ेगा. ऐसे में एक राष्ट्रीय पार्टी होने के नाते कांग्रेस अकेले सभी सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि मजबूती के साथ अच्छे उम्मीदवार उतारेंगे और सभी 24 सीटों पर एनडीए को परास्त करेंगे.

"कांग्रेस को कोई आईना मत दिखाए, बिहार में अगर कांग्रेस अकेले लड़ती है तो मजबूती से लड़ेगी और जीतेगी. वैसे अंतिम निर्णय तो सोनिया गांधी लेंगी लेकिन मैं चाहूता हूं कि जब तेजस्वी यादव ने 24 सीटों पर ऐलान कर ही दिया है तो कांग्रेस को भी 24 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए"- अजीत शर्मा, नेता, कांग्रेस विधानमंडल दल

ये भी पढ़ें: Bihar MLC Election: बिहार कांग्रेस के सह प्रभारी बोले- '24 सीट पर अकेले लड़ेगी कांग्रेस'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: महागठबंधन में बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar Legislative Council Election)को लेकर विवाद और संशय की स्थिति खत्म होती नजर नहीं आती. जब से ईटीवी भारत ने आरजेडी के भविष्य की राजनीति पर खबर चलाई है, उसके बाद से आरजेडी नेताओं के कान खड़े हो गए हैं. अब लालू यादव का इंतजार हो रहा है कि वे आएंगे तो कांग्रेस के साथ कुछ सीटों पर साथ लड़ने को लेकर बात हो सकती है. इधर, ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में कांग्रेस नेता अजीत शर्मा (Congress Leader Ajit Sharma) ने दो टूक कहा कि अब आरजेडी और कांग्रेस के बीच गठबंधन (Alliance Between RJD and Congress) की कोई संभावना नहीं है. कांग्रेस अकेले अपने दम पर सभी 24 सीटों पर मजबूत उम्मीदवार उतारेगी.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस को लगातार दरकिनार कर रहा RJD, क्या बिहार में अकेले चलने की है तैयारी?

दरअसल, आज राष्ट्रीय जनता दल और सीपीआई मिलकर विधान परिषद की 24 सीटों पर होने वाले चुनाव के उम्मीदवारों की नाम की घोषणा करने वाले थे लेकिन आखिरी वक्त में यह घोषणा टल गई है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के साथ भविष्य के तालमेल को देखते हुए फिलहाल इस बात की संभावना टटोली जा रही है कि महागठबंधन के सभी सहयोगी साथ मिलकर चुनाव लड़ें. यही वजह है कि लालू यादव के आने का इंतजार हो रहा है. हालांकि कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा ने ऐसी किसी भी संभावना से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रभारी पटना में हैं और हम उम्मीदवारों की लिस्ट को लेकर चर्चा कर रहे हैं. सभी 24 सीटों पर हम चुनाव लड़ने को तैयार हैं.

कांग्रेस नेता अजीत शर्मा ने इस बात पर आश्चर्य जताया कि जब लालू यादव ने पहले यह कहा था कि साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे तो अचानक तेजस्वी यादव ने यह कैसे कह दिया किआरजेडी अकेले दम पर चुनाव लड़ेगा. ऐसे में एक राष्ट्रीय पार्टी होने के नाते कांग्रेस अकेले सभी सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि मजबूती के साथ अच्छे उम्मीदवार उतारेंगे और सभी 24 सीटों पर एनडीए को परास्त करेंगे.

"कांग्रेस को कोई आईना मत दिखाए, बिहार में अगर कांग्रेस अकेले लड़ती है तो मजबूती से लड़ेगी और जीतेगी. वैसे अंतिम निर्णय तो सोनिया गांधी लेंगी लेकिन मैं चाहूता हूं कि जब तेजस्वी यादव ने 24 सीटों पर ऐलान कर ही दिया है तो कांग्रेस को भी 24 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए"- अजीत शर्मा, नेता, कांग्रेस विधानमंडल दल

ये भी पढ़ें: Bihar MLC Election: बिहार कांग्रेस के सह प्रभारी बोले- '24 सीट पर अकेले लड़ेगी कांग्रेस'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Feb 8, 2022, 4:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.