ETV Bharat / state

पैसों के लिए कुछ भी कर सकता है लालू परिवार-अजय आलोक

जदयू प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि तेजस्वी यादव और उनका परिवार सत्ता के लिए कुछ भी कर सकता है. बस चले तो सांस लेने के लिए भी पैसा वसूल लें. अजय आलोक ने एक गाना भी गाया कि 'मंगरु भेल बीमार तेजुआ सटल रहे.'

author img

By

Published : Oct 22, 2020, 4:31 PM IST

अजय आलोक
अजय आलोक

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव रोजगार के मुद्दे के इर्द-गिर्द घूमता नजर आ रहा है. तेजस्वी यादव ने 10 लाख रोजगार पहली कैबिनेट में देने की घोषणा की है. उसके बाद बीजेपी और जेडीयू के दिग्गज लगातार तेजस्वी पर सियासी हमला बोल रहे हैं. आज जदयू प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि तेजस्वी यादव और उनका परिवार सत्ता के लिए कुछ भी कर सकता है. बस चले तो सांस लेने के लिए भी पैसा वसूल लें. अजय आलोक ने एक गाना भी गाया कि 'मंगरु भेल बीमार तेजुआ सटल रहे.' उन्होंने तेजस्वी यादव से यह भी पूछा कि 'मंगरु' की जमीन कब लौटाएंगे.

तेजस्वी को घेरने की कोशिश
अजय आलोक ने कहा कि परिवारवाद का इससे बड़ा उदाहरण कुछ हो नहीं सकता है. लालू के पुत्र होने के कारण 9वीं फेल तेजस्वी, गौरवपूर्ण बिहार के लोगों को लीड करने के लिए मुख्यमंत्री उम्मीदवार की दावेदारी कर रहा है. इससे अधिक शर्म की बात नहीं हो सकती कि कांग्रेस जैसी पार्टी उसका समर्थन कर रही है. अजय आलोक ने कहा कि सत्ता के लिए माले के साथ भी इन लोगों ने गठजोड़ कर लिया है. लालू प्रसाद यादव का पोस्टर से फोटो हटाने पर भी अजय आलोक ने निशाना साधा और कहा कि उनके कर्मों के कारण पोस्टर में उन्हें जगह नहीं दी है. अजय आलोक ने जमीन को लेकर तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि 'मंगरुआ' की जमीन कब लौटाएंगे यह भी बताएं.

जदयू ने तेज किया हमला
बिहार में रोजगार को लेकर सियासत तेज है. राजनीतिक दल अपने-अपने घोषणापत्र में अधिक से अधिक रोजगार देने की बात कर रहे हैं, लेकिन तेजस्वी यादव ने जिस प्रकार से 10 लाख सरकारी नौकरी देने की बात कही है, उसको लेकर जदयू की ओर से लगातार हमला किया जा रहा है. नीतीश कुमार जनसभाओं में लगातार तेजस्वी पर निशाना साध रहे हैं.

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव रोजगार के मुद्दे के इर्द-गिर्द घूमता नजर आ रहा है. तेजस्वी यादव ने 10 लाख रोजगार पहली कैबिनेट में देने की घोषणा की है. उसके बाद बीजेपी और जेडीयू के दिग्गज लगातार तेजस्वी पर सियासी हमला बोल रहे हैं. आज जदयू प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि तेजस्वी यादव और उनका परिवार सत्ता के लिए कुछ भी कर सकता है. बस चले तो सांस लेने के लिए भी पैसा वसूल लें. अजय आलोक ने एक गाना भी गाया कि 'मंगरु भेल बीमार तेजुआ सटल रहे.' उन्होंने तेजस्वी यादव से यह भी पूछा कि 'मंगरु' की जमीन कब लौटाएंगे.

तेजस्वी को घेरने की कोशिश
अजय आलोक ने कहा कि परिवारवाद का इससे बड़ा उदाहरण कुछ हो नहीं सकता है. लालू के पुत्र होने के कारण 9वीं फेल तेजस्वी, गौरवपूर्ण बिहार के लोगों को लीड करने के लिए मुख्यमंत्री उम्मीदवार की दावेदारी कर रहा है. इससे अधिक शर्म की बात नहीं हो सकती कि कांग्रेस जैसी पार्टी उसका समर्थन कर रही है. अजय आलोक ने कहा कि सत्ता के लिए माले के साथ भी इन लोगों ने गठजोड़ कर लिया है. लालू प्रसाद यादव का पोस्टर से फोटो हटाने पर भी अजय आलोक ने निशाना साधा और कहा कि उनके कर्मों के कारण पोस्टर में उन्हें जगह नहीं दी है. अजय आलोक ने जमीन को लेकर तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि 'मंगरुआ' की जमीन कब लौटाएंगे यह भी बताएं.

जदयू ने तेज किया हमला
बिहार में रोजगार को लेकर सियासत तेज है. राजनीतिक दल अपने-अपने घोषणापत्र में अधिक से अधिक रोजगार देने की बात कर रहे हैं, लेकिन तेजस्वी यादव ने जिस प्रकार से 10 लाख सरकारी नौकरी देने की बात कही है, उसको लेकर जदयू की ओर से लगातार हमला किया जा रहा है. नीतीश कुमार जनसभाओं में लगातार तेजस्वी पर निशाना साध रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.