पटना: धारा 370 को लेकर जदयू ने अपना पुराना स्टैंड अभी भी कायम रखा है. लेकिन, पार्टी में कई नेताओं की राय अलग है. पार्टी के पूर्व प्रवक्ता अजय आलोक ने भी इस मुद्दे पर जेडीयू से अलग रुख अपनाया है. अजय आलोक ने ट्वीट कर नीतीश कुमार से 370 मामले पर फिर से विचार करने का आग्रह किया है.
मालूम हो कि अजय आलोक ने लगातार ट्वीट कर पहले भी नीतीश कुमार की मुश्किलें बढ़ाई हैं. तीन तलाक के बिल पर भी जब जेडीयू ने विरोध किया तो उस समय भी महिला सशक्तिकरण जैसे विषय को जोड़ते हुए अजय आलोक ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा था. एक बार फिर से 370 मामले पर अजय आलोक ने पार्टी से अलग स्टैंड लिया है.
'जनभावनाएं सर्वोपरि'
अजय आलोक ने अपने ट्वीट में कहा है कि देश हित में राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार जी से अपील है कि धारा 370 पर जो बिल आया है उस पर पार्टी के पूर्व के स्टैंड पर फिर से विचार होना चाहिए. देश और बिहार की जनता, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की जनता की भावनाओं का सम्मान सर्वोपरि है. उस को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया जाए.
दिनकर की पंक्तियां ट्वीट की
अजय आलोक ने दिनकर की पंक्तियां भी ट्वीट की हैं. जिसमें उन्होंने कहा है कि जो रहेंगे तटस्थ समय लेगा उनका भी हिसाब, अब नहीं तो कभी नहीं. बता दें कि अजय आलोक पहले भी पार्टी की नीति से अलग रुख के कारण अपना प्रवक्ता पद खो चुके हैं. लेकिन, उनके तेवर बागी बने हुए हैं.
370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में क्या-क्या बदला?
- जम्मू-कश्मीर में अब कोई भी खरीद सकेगा संपत्ति
- पहले वहां अलग झंडा था, लेकिन अब तिरंगा ही होगा
- अन्य राज्यों की तरह जम्मू-कश्मीर में लागू होगा हर कानून
- अब लागू होगी IPC की धारा 356
- दोहरी नागरिकता खत्म
- कश्मीर अब केंद्र शासित राज्य
- केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर की होगी विधानसभा
- कश्मीर का अलग से कोई संविधान नहीं
- RTI कानून कश्मीर में भी चलेगा
- बाहरी राज्य के लोगों को भी नौकरी मिल सकेगी
- वित्तीय आपातकाल भी लग सकेगा
- जम्मू-कश्मीर की महिलाओं से भेदभाव होगा खत्म