ETV Bharat / state

'दो हजार बीस, NDA- 220, फिर से नीतीश, बाकी सब फिनिश'

डॉक्टर अजय आलोक ने महागठबंधन पर तंज भी कसा है, उनका कहना है कि महागठबंधन के घटक दल कोऑर्डिनेटर भी स्वीकार नहीं कर रहे. वहीं, उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में एनडीए को 220 सीट मिलेगी.

ajay alok
डॉक्टर अजय आलोक
author img

By

Published : Jan 10, 2020, 1:44 PM IST

Updated : Jan 10, 2020, 1:54 PM IST

पटनाः जेडीयू के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता डॉक्टर अजय आलोक सोशल मीडिया पर लगातार अपने बेबाक ट्वीट के लिए जाने जाते हैं. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने इस बार सीएम नीतीश कुमार की खुलकर तारीफ की है. अजय आलोक ने कहा कि कुछ भी हो, विधानसभा चुनाव के बाद सरकार में नीतीश कुमार फिर से आने वाले है. वहीं, विपक्ष पर उन्होंने जमकर व्यंग भी किए.

जेडीयू नेता ने पहले ट्वीट में पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार के बीच बेहतर बॉन्डिंग को बताया है. आलोक के मुताबिक दोनों नेताओं की केमिस्ट्री मैच करती है. जिसकी वजह से बिहार में एनडीए मजबूत है और इस तरह की केमिस्ट्री को जनता पसंद करती है. वहीं, अजय आलोक ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर तंज कसा है. उनका कहना है कि लालू को महागठबंधन के घटक दल कोऑर्डिनेटर भी स्वीकार नहीं कर रहा है.

ट्वीट कर विपक्ष पर साधा निशाना
लालू यादव और महागठबंधन पर तंज कसते हुए अजय आलोक ने ट्विटर पर लिखा, 'NDA गठबंधन बिहार में मजबूत इसलिए है क्योंकि नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की केमिस्ट्री मैच करती है और इस केमिस्ट्री को जनता पसंद करती है. महाठगबंधन को अब लालू भी कोऑर्डिनेटर के रूप में स्वीकार नहीं है. ये निरामिष, बे पढ़े लिखे जाहिल लोग बिहार चलाने की सोचते हैं 2020 में.'

  • NDA गठबंधन बिहार में मजबूत इसलिए हैं क्योंकि नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की केमिस्ट्री मैच करती हैं और इस केमिस्ट्री को जनता पसंद करती हैं । महाठगबँधन को अब लालू भी कोऑर्डिनेटर के रूप में स्वीकार नहीं हैं । ये निरामिष , बे पढ़े लिखे जाहिल लोग बिहार चलाने की सोचते हैं 2020 में !!!

    — Dr Ajay Alok (@alok_ajay) January 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, दूसरे ट्वीट में डॉक्टर अजय आलोक ने ट्वीट कर कहा है कि 2020 विधानसभा चुनाव में भी नीतीश कुमार फिर से सीएम बनेंगे. उनके सामने उनके विरोधी ढेर हो जायेंगे. वहीं, आलोक के ट्वीट में बताया है कि 2020 विधानसभा चुनाव में इस बार एनडीए को 220 सीट मिलेगी. सीएम के समर्थन में अजय आलोक ने स्लोगन लिखा, '2020- NDA-220-फिर से नीतीश बाकी सब फिनिश. यही होने वाला है.'

ये भी पढ़ेंः BJP के बड़बोले नेताओं से JDU परेशान, पार्टी ने लगाम लगाने को कहा

बता दें कि अजय आलोक ने जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता पद से जून 2019 में इस्तीफा दे दिया था. साथ ही कई मुद्दे पर पार्टी की लाइन से बाहर जाकर बोलते भी नजर आये. हालांकि सीएम नीतीश के प्रति उनके तेवर नरम पड़ते दिख रहे हैं. ट्वीट के माध्यम से अजय आलोक ने नीतीश कुमार की तारीफ कर विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत का दावा किया है.

पटनाः जेडीयू के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता डॉक्टर अजय आलोक सोशल मीडिया पर लगातार अपने बेबाक ट्वीट के लिए जाने जाते हैं. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने इस बार सीएम नीतीश कुमार की खुलकर तारीफ की है. अजय आलोक ने कहा कि कुछ भी हो, विधानसभा चुनाव के बाद सरकार में नीतीश कुमार फिर से आने वाले है. वहीं, विपक्ष पर उन्होंने जमकर व्यंग भी किए.

जेडीयू नेता ने पहले ट्वीट में पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार के बीच बेहतर बॉन्डिंग को बताया है. आलोक के मुताबिक दोनों नेताओं की केमिस्ट्री मैच करती है. जिसकी वजह से बिहार में एनडीए मजबूत है और इस तरह की केमिस्ट्री को जनता पसंद करती है. वहीं, अजय आलोक ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर तंज कसा है. उनका कहना है कि लालू को महागठबंधन के घटक दल कोऑर्डिनेटर भी स्वीकार नहीं कर रहा है.

ट्वीट कर विपक्ष पर साधा निशाना
लालू यादव और महागठबंधन पर तंज कसते हुए अजय आलोक ने ट्विटर पर लिखा, 'NDA गठबंधन बिहार में मजबूत इसलिए है क्योंकि नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की केमिस्ट्री मैच करती है और इस केमिस्ट्री को जनता पसंद करती है. महाठगबंधन को अब लालू भी कोऑर्डिनेटर के रूप में स्वीकार नहीं है. ये निरामिष, बे पढ़े लिखे जाहिल लोग बिहार चलाने की सोचते हैं 2020 में.'

  • NDA गठबंधन बिहार में मजबूत इसलिए हैं क्योंकि नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की केमिस्ट्री मैच करती हैं और इस केमिस्ट्री को जनता पसंद करती हैं । महाठगबँधन को अब लालू भी कोऑर्डिनेटर के रूप में स्वीकार नहीं हैं । ये निरामिष , बे पढ़े लिखे जाहिल लोग बिहार चलाने की सोचते हैं 2020 में !!!

    — Dr Ajay Alok (@alok_ajay) January 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, दूसरे ट्वीट में डॉक्टर अजय आलोक ने ट्वीट कर कहा है कि 2020 विधानसभा चुनाव में भी नीतीश कुमार फिर से सीएम बनेंगे. उनके सामने उनके विरोधी ढेर हो जायेंगे. वहीं, आलोक के ट्वीट में बताया है कि 2020 विधानसभा चुनाव में इस बार एनडीए को 220 सीट मिलेगी. सीएम के समर्थन में अजय आलोक ने स्लोगन लिखा, '2020- NDA-220-फिर से नीतीश बाकी सब फिनिश. यही होने वाला है.'

ये भी पढ़ेंः BJP के बड़बोले नेताओं से JDU परेशान, पार्टी ने लगाम लगाने को कहा

बता दें कि अजय आलोक ने जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता पद से जून 2019 में इस्तीफा दे दिया था. साथ ही कई मुद्दे पर पार्टी की लाइन से बाहर जाकर बोलते भी नजर आये. हालांकि सीएम नीतीश के प्रति उनके तेवर नरम पड़ते दिख रहे हैं. ट्वीट के माध्यम से अजय आलोक ने नीतीश कुमार की तारीफ कर विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत का दावा किया है.

Intro:Body:

bihar politics, patna, doctor ajay alok, bihar assembly election, nda, mahagathbandhan, ajay alok tweet on nitish, ajay alok tweet on mahagathbandhan, ajay alok pradict on bihar assembly election, बिहार की सियासत, बिहार विधानसभा चुनाव 2020, डॉक्टर अजय आलोक, पूर्व जेडीयू प्रवक्ता अजय आलोक, एनडीए, महागठबंधन, पटना, अजय आलोक ने की सीएम नीतीश की प्रशंसा


Conclusion:
Last Updated : Jan 10, 2020, 1:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.