पटना: राजधानी पटना के 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास के बाहर तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय धरने पर बैठीं हुई हैं. उन्होंने घर के अंदर जाने के लिए पिता चंद्रिका राय और मां पूर्णिमा के साथ दरवाजे को कई बार ठोका. बावजूद इसके दरवाजा नहीं खुला. 5 घंटे बाद राबड़ी आवास के दरवाजे पर पहुंची बहू ऐश्वर्या के लिए गेट नहीं खुला.
राबड़ी आवास के दक्षिणी हिस्से में, जहां पूर्व सीएम राबड़ी देवी रहती हैं. वहां, बहू ऐश्वर्या राय, उनके पिता चंद्रिका राय और मां पूर्णिमा जमे हुए हैं. कई बार दरवाजा खटखटाने के बाद भी सिक्योरिटी गार्ड ने दरवाजा न खोलते हुए ऑर्डर की बात की है.
'मैं एमएलए चंद्रिका प्रसाद हूं'
दरवाजे को ठोकते हुए लालू के समधी चंद्रिका प्रसाद राय ने कई बार कहा कि दरवाजा खोलो. इस दौरान उन्होंने अपनी पहचान भी बताई और बोले, 'मैं एमएलए चंद्रिका प्रसाद हूं, दरवाजा खोलो.' बावजूद इसके दरवाजा नहीं खुला. वहीं, मां पूर्णिमा ने भी बेटी को घर पर दाखिला दिलाने का भरसक प्रयास किया.
इंसानियत होगी तो खुलेंगे द्वार-ऐश्वर्या
वहीं, ऐश्वर्या ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं जैसे ही जाऊंगी, ये लोग बाहर आकर कुछ और कहानी बयां कर देंगे. इसके चलते मैं यहां बैठी रहूंगी. मैं घर के अंदर जाने तक यहां बैठी रहूंगी. उनसे जब पूछा कि आपको अंदर घुसने दिया जाएगा? इसका जवाब देते हुए ऐश्वर्या ने कहा कि वो मुझे क्या पता, इंसानियत होनी चाहिए.
महिला हेल्पलाइन पर की कॉल
ऐश्वर्या बार-बार कह रही है कि हम राबड़ी आवास में ही रहेंगे. मामला कोर्ट में हैं. कुछ हो जाए. हम पूरे परिवार के साथ यहीं रहेंगे. महिला हेल्पलाइन की संचालिका प्रमिला कुमारी भी राबड़ी आवास में मौजूद थीं. बाद में सचिवालय थाना के प्रभारी भी पहुंचे और मामला दर्ज किया गया. महिला हेल्पलाइन की संचालिका प्रमिला कुमारी ने कहा कि इस मामले में न्यायालय ने प्राइवेसी बनाने को कहा है, अब मामला पुलिस के संज्ञान में है, पुलिस को जो करना है वो करेगी.
- मौके पर पहुंची सचिवालय थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.
- फिलहाल ऐश्वर्या और उनके परिजन राबड़ी आवास पर जमे हैं.
- मीडिया को प्रशासन ने राबड़ी आवास से जाने को कहा है.
- पटना पुलिस के जवान बड़ी संख्या में मौके पर मौजूद हैं.