पटना: एआईएसएफ ने शुक्रवार को पूरे देश में किसानों के समर्थन में सड़कों में उतरकर प्रदर्शन किया. पटना में छात्र संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन ने आक्रोश मार्च निकाला और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
एआईएसएफ ने किसानों के समर्थन में किया प्रदर्शन
किसानों के समर्थन में छात्र संगठन अब सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैंं. प्रदर्शकारियों का कहना है कि तीनों कृषि विरोधी काले कानून सिर्फ किसानों को ही नहीं बल्कि देश के सभी लोगों को काफी नुकसान पहुंचाएगा.
'किसान विरोधी और कॉरपोरेट पक्षी कानून जो लाये गये हैं इसके खिलाफ किसान पूरे देश में सड़कों पर उतारा हुआ है. सरकार हिटलरशाही रवैया अपना रही है. किसानों से बात तक नहीं कर रही है जिसके विरोध में ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के राष्ट्रीयव्यापी आह्वान पर पूरे देश के अंदर एआईएसएफ के बैनर तले छात्र विरोध कर रहे हैं और पीएम का पुतला दहन किया है.' रणविजय, जिला सचिव, एआईएसएफ