पटना: राजधानी के निजी अस्पताल में घटी घटना और पीड़िता की मौत के बाद पीड़िता को न्याय दिलाने और बिहार में महिलाओं पर बढ़ते हमले के खिलाफ एआईएसएफ ने स्टेशन गोलंबर से प्रतिरोध मार्च निकाला. प्रतिरोध मार्च में शामिल लोगों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और इस तरीके की घटनाओं पर जल्द से जल्द लगाम लगाने की बात कही है.
ये भी पढ़ें: RJD की बैठक से पहले राबड़ी आवास पर हंगामा, आपस में भिड़े सुरक्षाकर्मी
पीड़ित परिवार को मिले सुरक्षा
एआईएसएफ के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव विश्वजीत ने कहा कि जिस तरीके से इलाज के दौरान दुष्कर्म की घटना सामने आई और फिर महिला की मौत हो गई. इस पूरे मामले की न्यायिक जांच करानी चाहिए. तभी सच्चाई सामने आ पाएगी. पीड़ित परिवार को पर्याप्त सुरक्षा मिले, इसकी हम मांग करते हैं. सरकार को चाहिए कि वह खुद इस मामले में संज्ञान ले और मामले की उचित जांच कराएं.
घटना की हो न्यायिक जांच
पूर्व राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि अपने प्रदर्शन के माध्यम से हम सरकार से मांग करते हैं कि इस घटना की न्यायिक जांच हो और पीड़िता को इंसाफ मिले. यदि अस्पताल प्रशासन दोषी है तो, उस पर उचित कार्रवाई की जाए. साथ ही बिहार में जिस तरीके से महिलाओं के साथ यौन हिंसा हो रही है और महिलाओं पर हमले बढ़ रहे हैं.
इसके खिलाफ भी सरकार उचित कार्रवाई करें. ताकि इस तरीके की घटनाओं पर लगाम लगे और महिला बिहार में सुरक्षित रह सकें. सरकार अगर हमारी मांग को नहीं मानेगी तो, आगे फिर से हम सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे.