पटनाः महावीर मंदिर स्थित पटना जंक्शन के मुख्य द्वार पर एआईएसएफ के छात्रों ने राष्ट्रीय महासचिव सुशील कुमार की अगुवाई में रेलवे के निजीकरण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पीएम का पुतला दहन किया केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
पीएम का पुलता दहन
प्रधानमंत्री का पुतला दहन करने के बाद छात्रों ने स्टेशन परिसर के मुख्य गेट पर आम सभा किया. जिसे संबोधित करते हुए एआईएसएफ के नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार सभी चीजों का निजीकरण करना चाहती है. इससे रोजगार की तलाश में भटक रहे युवाओं के भविष्य पर खतरा मंडरा रहा है. सभा के दौरान वहां से गुजर रहे यात्री भी खड़ा होकर सुनने लगे.
'... नहीं तो होगा बड़ा आंदोलन'
एआईएसएफ के राष्ट्रीय महासचिव सुशील कुमार ने कहा की इस सरकार ने एक-एक करके सभी सार्वजनिक उपकरण को बेचना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि रेलवे देश का सबसे बड़ा सार्वजनिक उपकरण है. ये रोजगार का सबसे बड़ा स्त्रोत भी है. रेलवे को निजी हाथों में सौंपना, युवाओं के प्रति सरकार की उदासीनता को जाहिर करती है. उन्होंने कहा कि सरकार रेलवे के निजीकरण के फैसले को वापस नहीं लेगी तो छठ पर्व के बाद हम बड़ा आंदोलन करेंगे.