पटना: छात्रों की समस्याओं को लेकर ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएफएफ) ने पटना विश्वविद्यालय मुख्य द्वार पर एक दिवसीय भूख हड़ताल किया. एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव सुशील कुमार ने बताया कि सरकार छात्रों की जान के साथ खिलवाड़ कर रही है. जो हम हरगिज बर्दाश्त नहीं करेंगे.
बिहार की जनता त्रस्त
सुशील कुमार ने बताया कि हमने सरकार से पहले भी मांग की थी कि कोरोना और बाढ़ से बिहार की जनता त्रस्त है. ऐसे समय में परीक्षा होगी तो, गरीब बच्चे कैसे परीक्षा केंद्रों तक पहुंचेंगे. जिसके कारण बड़ा तबका परीक्षा से वंचित हो जाएगा.
परीक्षाओं पर लगे रोक
राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि सरकार को सोच समझ कर फैसला लेना चाहिए था और छात्रों की उचित व्यवस्था देखने के बाद ही परीक्षा लेनी चाहिए थी. लेकिन सरकार छात्रों के जीवन को खतरे में डालकर परीक्षा करा रही है. हमारी मांग थी कि सरकार सभी परीक्षाओं पर रोक लगाएं.
एक दिवसीय भूख हड़ताल
सुशील कुमार ने कहा कि हमारी मांग थी कि 6 माह का स्कूल फीस, छात्रों का रूम रेंट, बिजली-बिल माफ करवाएं. ताकि छात्रों को इस विपदा की घड़ी में थोड़ी राहत मिले. लेकिन सरकार ने किसी भी मांग पर ध्यान तक नहीं दिया. इसलिए आज हमने अपनी मांग को लेकर एक दिवसीय भूख हड़ताल किया है. अभी भी सरकार नहीं जागी तो, आगामी 3 सितंबर को पूरे राज्य में एआईएसएफ सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेगा.