पटना: जिले के कई स्लम बच्चों को शनिवार को जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट पटना लाया गया. बच्चों को यहां हैलिपेड से लेकर हवाई जहाज की उड़ानों की प्रक्रिया बताई गई. जिससे बच्चे काफी खुश नजर आए. पूरा एयरपोर्ट घुमाने के बाद बच्चों को इससे जुड़ी शिक्षा भी दी गई.
एनजीओ ने की पहल
दरअसल, एक एनजीओ के प्रयास से स्लम बच्चों को एयरपोर्ट पर घुमाया गया. एनजीओ की इस पहल से बच्चों में एक नई उर्जा देखने को मिली. हवाई अड्डा देखने आए बच्चों ने कहा कि वे पहली बार एयरपोर्ट देखने आए हैं. यहां आकर उन्हें काफी अच्छा लग रहा है. एक बच्चे ने कहा कि एयरपोर्ट आकर उसे बहुत कुछ सीखने को मिला है. जहाज देखकर काफी खुशी मिल रही है. बच्चों ने एयरपोर्ट में काम करने की चाहत जताई. साथ ही कहा कि उनकी जहाज में उड़ने की बड़ी इच्छा है.
उड़ान भरने की जानकारी
एयरपोर्ट के निदेशक ने बताया कि समय-समय पर स्लम बच्चों को लाकर एयरपोर्ट दिखाया जाता है. इससे बच्चों के बौद्धिक ज्ञान विकसित होगा है. बच्चों को एयरपोर्ट का काम बताया गया है. उन्होंने कहा कि किस प्रकार जहाज उड़ान भरता है, उसे नजदीक से दिखाया गया. एयरपोर्ट निदेशक ने कहा कि आने वाले 15 अगस्त, 26 जनवरी और 2 अक्टूबर को फिर से बच्चों को यहां लाकर एयरपोर्ट के बारे में बताया जाएगा. ताकि उन्हें प्रेरणा मिल सके.
बच्चों के लिए विशेष कार्यक्रम
निदेशक ने कहा कि एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से समय-समय पर एयरपोर्ट में कार्यों की जानकारी दी जाती है. खासकर इस कार्यक्रम का आयोजन बच्चों को लेकर किया जाता है. इस बार स्लम के बच्चों की बारी थी. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कई और बच्चों को भी इस तरह से एयरपोर्ट पर घुमाया जाता रहेगा और इससे जुड़ी जानकारी भी दी जाएगी.