पटना: राजधानी पटना स्थित बिहार सैन्य पुलिस के परिसर में महिला बीएमपी जवान वर्षा तितुंग तिमांग की हत्या और जवान अमर सुब्बा के सुसाइड मामले में एयरपोर्ट थाने में मामला दर्ज कर करवाई की गई है. पिछले 1 सितंबर को हुई इस घटना में एयरपोर्ट पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
इस मामले में एयरपोर्ट थाना में लील बहादुर थापा के बयान पर केस दर्ज हुआ है. थापा ही ड्यूटी जांच पदाधिकारी के रूप में बीएमपी वन में प्रतिनियुक्त हैं. थापा ने दर्ज केस में कहा की गिनती होने के बाद दो सिपाही मैगजीन संतरी के ड्यूटी में तैनात हो गए. 6 सिपाही को तीन शिफ्ट में दो-दो घंटे पर तैनात होना था. जांच के उपरांत इस मामले का खुलासा हो पाएगा कि आखिर किस वजह से पुलिस सिपाही ने महिला सिपाही को गोली मारकर खुद सुसाइड कर लिया.
मृत सिपाहियों में था लव अफेयर
महिला बीएमपी जवान वर्षा तितुंग तिमांग की हत्या और जवान अमर सुब्बा के सुसाइड मामले में पोस्टमार्टम के बाद उनके पार्थिक शरीर को उनके घर बीएमपी के वाहन से दार्जिलिंग भेज दिया गया है. मामला दर्ज करवाने वाले थापा का कहना है कि वह खुद ड्यूटी लगाने के बाद काम पर लग गए. इसी बीच करीब 9 बजे 5 गोली चलने की आवाज सुनाई दी. गोली चलाने के फौरन बाद वर्षा की दोस्त रविता रेस्ट रूम से चिल्लाते हुए बाहर निकली. फौरन जब अंदर जाकर देखा तो दोनों खून से लथपथ थे. दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जानकारी के अनुसार महिला सिपाही और पुरुष सिपाही शादीशुदा होने के बावजूद भी दोनों में लव अफेयर चल रहा था. इसकी जानकारी पुलिस सिपाही की पत्नी को भी थी.
जवान अमर सुब्बा पर शादी का दबाव बना रही थी महिला सिपाही
मृत सिपाही के दोस्तों से मिल रही जानकारी के अनुसार महिला सिपाही वर्षा जवान अमर सुब्बा पर शादी का दबाव बना रही थी. जिस वजह से अमर सुब्बा काफी दिनों से डिप्रेशन में था. एफएसएल और एयरपोर्ट थाना अपने अपने स्तर से जांच पड़ताल कर रही है. घटनास्थल से बरामद दोनों सिपाही का मोबाइल और वहां पाए गए खोखे की जांच पड़ताल की जा रही है. उम्मीद है कि जल्द से जल्द इस मामले का खुलासा किया जाएगा. वहीं मामले की छानबीन करने के लिए बिहार पुलिस इन दोनों सिपाही के परिवार वालों से भी पूछताछ कर सकती है.