पटनाः राजधानी समेत बिहार के सभी जिलों को में 31 मार्च तक लॉक डाउन कर दिया गया है. सार्वजनिक और निजी वाहनों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. लोगों को घरों में रहने का निर्देश दिया गया है. ऐसे में फ्लाइट से पटना आने वाले यात्रियों के लिए परिवहन विभाग ने विशेष व्यवस्था की है.
यात्रियों को रिसीव करने जा सकते हैं एक परिजन
परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि एयरपोर्ट पर आए यात्रियों को रिसीव करने के लिए एक परिजन आ सकते हैं. बशर्ते उनके पास एयरलाइंस टिकट की कॉपी हो. उन्होंने कहा कि यात्री के एक परिजन अपनी गाड़ी से भी एयरपोर्ट से अपने परिजन को लाने के लिए जा सकते हैं. उन्हें रास्ते में पुलिस को टिकट की कॉपी दिखानी होगी.
यात्रियों के लिए विशेष बस सेवा
संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि एयरपोर्ट पर ही यात्रियों की मेडिकल स्क्रीनिंग की व्यवस्था रहेगी. कोरोना वायरस से संक्रमण के संभावित खतरे को देखते हुए एहतियात के तौर पर पटना एयरपोर्ट पर ही यात्रियों के लिए विशेष बस सेवा उपलब्ध कराई गई है. जो एयरपोर्ट से गांधी मैदान जा रही है.
सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विमानों पर रोक
बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट पर डॉक्टरों की टीम पटना पहुंचने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग करेगी. संक्रमण के संदिग्ध व्यक्तियों को जांच के लिए अस्पताल भेजा जाएगा. क्वेरेंटाइन सेंटर पर मेडिकल टीम कीसशक्त और प्रभावी निगरानी की व्यवस्था की गई है. लॉक डाउन के दौरान स्वास्थ्य, पुलिस, मीडिया, बैंक और ऐसी किसी सेवा से जुड़े लोग पहचान पत्र के साथ निकल सकते हैं. बता दें कि मंगलवार की रात 12:00 बजे से सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विमानों पर रोक लगा दी जाएगी.