पटना: बिहार में अपराधियों का तांडव जारी है. सरकार और प्रशासन अपराधियों के सामने नतमस्तक हो चुके हैं. सरेआम अपराधी पटना शहर में हत्या की घटना को अंजाम दे रहे हैं. इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश है. बुधवार को कर्मचारी यूनियन के नेताओं ने एयरपोर्ट निदेशक से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें मांग किया है कि रूपेश सिंह के हत्यारे की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो.
इंडियन ऑयल कर्मचारी संघ के सचिव बिक्रम कुमार ने कहा कि ये बहुत बड़ी घटना हुई है. कर्मचारी राजधानी में सुरक्षित नहीं है. एयरपोर्ट पर काम करनेवाले कर्मचारी लागातर डयूटी करते है. विमान के लेट होने से कई बार देर से भी घर जाना होता है, जैसा रूपेश सिंह के साथ हुआ है. इससे असुरक्षा की भावना एयरपोर्ट कर्मचारियों में बढी है. इसीलिए हम एयरपोर्ट निदेशक को इस बाबत ज्ञापन देने आए हैं. उन्होंने मामले में शामिल आपराधी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.
उग्र आंदोलन की चेतावनी
वहीं, एयरपोर्ट मजदूर यूनियन के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद ने कहा कि इस हत्या को लेकर हमलोग काफी मर्माहत है और हम मुख्यमंत्री सहित सभी आला अधिकारी से मांग करते है कि हत्यारा कोई भी हो उसकी गिरफ्तारी जल्द से जल्द होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट निदेशक को हमने ज्ञापन दिया है, अगर अपराधी जल्द से जल्द नहीं गिरफ्तार किए जाएंगे, तो एयरपोर्ट मजदूर यूनियन के बैनर तले हमलोग बड़ा आंदोलन करेंगे.