पटना: कोरोना संक्रमण को लेकर जारी लॉकडाउन के बीच 25 मई यानी सोमवार से घरेलू विमान सेवाएं शुरू होने जा रही हैं. इस बार एयरपोर्ट पर यात्रियों को काफी कुछ बदला नजर आएगा. हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने आवश्यक गाइडलाइन जारी किया है. इन मापदंडों को पूरा करने के बाद ही यात्री विमान यात्रा कर सकेंगे.
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की गाइड लाइन के मुताबिक रविवार से ही एयरपोर्ट के अंदर आने-जाने वाले सभी लोगों की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है. दरअसल, सोमवार से शुरू हो रही सेवाओं के लेकर एक दिन पहले से ही कई एयरलाइन्स कंपनी के स्टाफ का आना शुरू हो गया है. सीआईएसएफ के जवान लगातार थर्मल स्कैनिंग करके ही स्टाफ को अंदर जाने दे रहे हैं. एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ के जवान पूरी तरह मुस्तैद दिख रहे हैं.
यात्रा के लिए इन बातों का रखना होगा ख्याल :
- यात्रा करने वालों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा
- सैनिटाइजर साथ लेकर चलना होगा
- अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप भी डाउनलोड रखना होगा
- प्रवेश द्वार के पास वेबकेम लगाए गए हैं, जहां बोर्डिंग पास भी अब वेबकेम से ही चेक होगा
- आरोग्य सेतु ऐप को भी उस वेबकेम में दिखाना होगा
- इसके बाद हरी बत्ती जलेगी, फिर यात्री एयरपोर्ट के अंदर प्रवेश पा सकेंगे
- एयरपोर्ट परिसर में सोशल डिस्टेंस पर भी ध्यान देना होगा, एक-दूसरे से 4 फीट की दूरी रखनी होगी
बता दें कि फिलहाल पटना एयरपोर्ट से 17 जोड़ी विमानों का ही परिचालन शुरू हो रहा है. सभी गाइड लाइन फॉलो करवाने का जिम्मा सीआईएसएफ को दिया गया है, ताकि यात्रा के दौरान लोग नियमों के पालन में कोताही ना बरतें और कोरोना संक्रमण का भय कम हो.