ETV Bharat / state

सोमवार से शुरू हो रहा है विमानों का परिचालन, यात्रियों को इन बातों का रखना होगा ख्याल - कल से शुरू हो रहा विमान परिचालन

कोरोना काल में विमान परिचालन शुरू करने को लेकर नए गाइडलाइन जारी किए गए हैं. यात्रियों को इन शर्तों को मानने के बाद ही यात्रा की अनुमति दी जाएगी.

पटना एयरपोर्ट
पटना एयरपोर्ट
author img

By

Published : May 24, 2020, 2:15 PM IST

पटना: कोरोना संक्रमण को लेकर जारी लॉकडाउन के बीच 25 मई यानी सोमवार से घरेलू विमान सेवाएं शुरू होने जा रही हैं. इस बार एयरपोर्ट पर यात्रियों को काफी कुछ बदला नजर आएगा. हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने आवश्यक गाइडलाइन जारी किया है. इन मापदंडों को पूरा करने के बाद ही यात्री विमान यात्रा कर सकेंगे.

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की गाइड लाइन के मुताबिक रविवार से ही एयरपोर्ट के अंदर आने-जाने वाले सभी लोगों की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है. दरअसल, सोमवार से शुरू हो रही सेवाओं के लेकर एक दिन पहले से ही कई एयरलाइन्स कंपनी के स्टाफ का आना शुरू हो गया है. सीआईएसएफ के जवान लगातार थर्मल स्कैनिंग करके ही स्टाफ को अंदर जाने दे रहे हैं. एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ के जवान पूरी तरह मुस्तैद दिख रहे हैं.

patna
एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से जारी गाइडलाइन

यात्रा के लिए इन बातों का रखना होगा ख्याल :

  • यात्रा करने वालों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा
  • सैनिटाइजर साथ लेकर चलना होगा
  • अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप भी डाउनलोड रखना होगा
  • प्रवेश द्वार के पास वेबकेम लगाए गए हैं, जहां बोर्डिंग पास भी अब वेबकेम से ही चेक होगा
  • आरोग्य सेतु ऐप को भी उस वेबकेम में दिखाना होगा
  • इसके बाद हरी बत्ती जलेगी, फिर यात्री एयरपोर्ट के अंदर प्रवेश पा सकेंगे
  • एयरपोर्ट परिसर में सोशल डिस्टेंस पर भी ध्यान देना होगा, एक-दूसरे से 4 फीट की दूरी रखनी होगी
    पेश है रिपोर्ट

बता दें कि फिलहाल पटना एयरपोर्ट से 17 जोड़ी विमानों का ही परिचालन शुरू हो रहा है. सभी गाइड लाइन फॉलो करवाने का जिम्मा सीआईएसएफ को दिया गया है, ताकि यात्रा के दौरान लोग नियमों के पालन में कोताही ना बरतें और कोरोना संक्रमण का भय कम हो.

पटना: कोरोना संक्रमण को लेकर जारी लॉकडाउन के बीच 25 मई यानी सोमवार से घरेलू विमान सेवाएं शुरू होने जा रही हैं. इस बार एयरपोर्ट पर यात्रियों को काफी कुछ बदला नजर आएगा. हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने आवश्यक गाइडलाइन जारी किया है. इन मापदंडों को पूरा करने के बाद ही यात्री विमान यात्रा कर सकेंगे.

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की गाइड लाइन के मुताबिक रविवार से ही एयरपोर्ट के अंदर आने-जाने वाले सभी लोगों की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है. दरअसल, सोमवार से शुरू हो रही सेवाओं के लेकर एक दिन पहले से ही कई एयरलाइन्स कंपनी के स्टाफ का आना शुरू हो गया है. सीआईएसएफ के जवान लगातार थर्मल स्कैनिंग करके ही स्टाफ को अंदर जाने दे रहे हैं. एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ के जवान पूरी तरह मुस्तैद दिख रहे हैं.

patna
एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से जारी गाइडलाइन

यात्रा के लिए इन बातों का रखना होगा ख्याल :

  • यात्रा करने वालों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा
  • सैनिटाइजर साथ लेकर चलना होगा
  • अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप भी डाउनलोड रखना होगा
  • प्रवेश द्वार के पास वेबकेम लगाए गए हैं, जहां बोर्डिंग पास भी अब वेबकेम से ही चेक होगा
  • आरोग्य सेतु ऐप को भी उस वेबकेम में दिखाना होगा
  • इसके बाद हरी बत्ती जलेगी, फिर यात्री एयरपोर्ट के अंदर प्रवेश पा सकेंगे
  • एयरपोर्ट परिसर में सोशल डिस्टेंस पर भी ध्यान देना होगा, एक-दूसरे से 4 फीट की दूरी रखनी होगी
    पेश है रिपोर्ट

बता दें कि फिलहाल पटना एयरपोर्ट से 17 जोड़ी विमानों का ही परिचालन शुरू हो रहा है. सभी गाइड लाइन फॉलो करवाने का जिम्मा सीआईएसएफ को दिया गया है, ताकि यात्रा के दौरान लोग नियमों के पालन में कोताही ना बरतें और कोरोना संक्रमण का भय कम हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.