ETV Bharat / state

Flight Tickets For Bihar: 2 घंटे का सफर और 30000 का टिकट, आसमान छू रहा हवाई किराया.. दिवाली-छठ पर बिहार की ट्रेनें फुल - Long waiting list in trains of Bihar

बिहार से बाहर रहने वाले तमाम लोग दीपावली और छठ पर घर आना चाहते हैं, ताकि परिवार के साथ पर्व को सेलिब्रेट कर सकें लेकिन भीड़ इतनी ज्यादा हो जाती है कि ट्रेन में कन्फर्म टिकट नहीं मिल पाता. वहीं फ्लाइट इतनी महंगी (Air Fare Expensive On Diwali And Chhath) है कि आम आदमी के महीने भर की कमाई भी उसे खरीदने में कम पड़ जाए. महज 2 घंटे के सफर के लिए 30 हजार रुपये तक किराया चुकता करना पड़ रहा है.

दिवाली और छठ पर हवाई किराया महंगा
दिवाली और छठ पर हवाई किराया महंगा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 30, 2023, 8:20 PM IST

देखें रिपोर्ट

पटना: बिहार अब पूरी तरह से फेस्टिवल मोड में आ गया है. दीपावली और छठ महापर्व नजदीक है. इसको लेकर बिहार के बाहर रहने वाले लोग अब अपने घर पहुंच रहे हैं. ऐसी स्थिति में बिहार आने वाले लगभग सभी ट्रेनों में टिकट फुल है. फ्लाइट का भी हाल कुछ ऐसा ही है. अलग-अलग राज्यों से पटना आने वाले हवाई जहाज में भी टिकट को लेकर मारामारी है. फ्लाइट्स के टिकटों के दाम आसमान छू रहे हैं. विमानों की संख्या नहीं बढ़ने के कारण हवाई किराया महंगा हो गया है.

2 घंटे का सफर और 30 हजार किराया: आठ नंबर को एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 673 का किराया 29995 रूपये तक पहुंच गया है. दस नवंबर की स्पाइस जेट की फ्लाइट का किराया 17144 रुपये, 6ई का भाड़ा 24147 रुपये और एयर इंडिया की फ्लाइट का किराया 29995 रुपये है. वहीं 11 नवंबर को स्पाइस जेट का किराया 22814 रुपये और इंडिगो की फ्लाइट का किराया 25827 रुपये है.

ETV Bharat GFX
ETV Bharat GFX

तीन गुना से भी ज्यादा महंगा हवाई टिकट: पटना एयरपोर्ट से 41 जोड़े विमान का परिचालन होता है. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, पुणे, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, चंडीगढ़ और गुवाहाटी सहित कई शहरों से विमान पटना एयरपोर्ट तक पहुंचते हैं. पटना एयरपोर्ट पर आने वाले सभी विमानों में यात्री भर-भर के आ रहे हैं. टिकट इतना महंगा है कि यात्रियों को हवाई सफर करने के लिए तीन गुना से भी ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं.

हवाई सफर करना काफी महंगा: मुंबई से पटना आने में अभी यात्रियों को 14 हजार से 17 हजार रुपये तक का टिकट लेना पड़ रहा है. वहीं पुणे से पटना आने में यात्रियों को 12 हजार से 14 हजार रुपये तक खर्च करना पड़ रहा है. यहां तक कि कोलकाता से जो यात्री हवाई सफर करके पटना आना चाहते हैं, उन्हें भी 3200 की बजाय 9000 रुपये तक किराया चुकाना पड़ रहा है. फिलहाल पटना एयरपोर्ट पर किसी भी शहर के लिए अलग से कोई विशेष व्यवस्था किसी विमानन कंपनियों ने नहीं की है.

विमानों की संख्या नहीं बढ़ने से किराया अधिक: वैसे दिसंबर के पहले सप्ताह से पटना से जयपुर के लिए इंडिगो ने एक विमान बढ़ाने की घोषणा की है लेकिन फिलहाल पटना एयरपोर्ट पर दिल्ली, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, चेन्नई, अहमदाबाद और हैदराबाद से आने वाले विमान की संख्या में कहीं से भी कोई वृद्धि नहीं की गई है. न ही किसी विमान कंपनी ने अपने फेरे बढ़ाए हैं. यही कारण है कि यात्रियों की आने वाली भीड़ को देखते हुए विमान कंपनी ने अपना किराया को बढ़ा दिया है. अभी देश के विभिन्न शहरों से आने वाले विमान जो पटना एयरपोर्ट पर पहुंचते हैं, उनके किराये में 2 से 3 गुना से भी ज्यादा टिकट दर में वृद्धि कर दी गई है.

बिहार आने वाली ट्रेनों में भारी भीड़: उधर ट्रेनों में टिकटों का हाल ये है कि वेटिंग लिस्ट लंबी होती जा रही है. पटना जंक्शन पर पहुंचने वाली सभी ट्रेनों में भारी भीड़ देखी जा रही है. लंबी दूरी से आने वाली ट्रेनों में सबसे ज्यादा भीड़ देखी जा रही है. यहां तक की स्लीपर हो या एसी बोगी, सब में सीट फुल है. जनरल बोगी का यह आलम है कि लोग सामान रखने वाले जगह से लेकर बाथरूम जाने वाली जगह तक भी किसी तरह खड़े होकर यात्रा करने को मजबूर हैं.

ETV Bharat GFX
ETV Bharat GFX

ट्रेन में टिकट फुल, वेटिंग लिस्ट लंबी: दिल्ली, मुंबई, पुणे, चेन्नई, हैदराबाद और जयपुर सहित कई शहरों से आने वाली ट्रेनों में टिकट नहीं मिल रहा है. नवंबर के अंतिम सप्ताह तक नो रूम की स्थिति बनी हुई है. कुछ यात्री ऐसे भी नजर आ रहे हैं, जो वेटिंग टिकट लेकर स्लीपर में यात्रा करने को मजबूर हैं और किसी तरह गंतव्य स्थान तक पहुंच जाना चाहते हैं. वैसे दीपावली और छठ को लेकर कई स्पेशल ट्रेन भी चलाई गई है, इसके बावजूद भी कहीं से भी यात्रियों को कोई राहत मिलती नजर नहीं आ रही है.

ये भी पढ़ें: Flight Tickets For Bihar: बाप रे, इतना महंगा! पटना से मुंबई का किराया 22 हजार के पार

ये भी पढ़ें: Patna Delhi Vande Bharat Express train : दिवाली और छठ पर घर आना होगा आसान, नई दिल्ली से पटना के बीच चलेगी वंदे भारत

देखें रिपोर्ट

पटना: बिहार अब पूरी तरह से फेस्टिवल मोड में आ गया है. दीपावली और छठ महापर्व नजदीक है. इसको लेकर बिहार के बाहर रहने वाले लोग अब अपने घर पहुंच रहे हैं. ऐसी स्थिति में बिहार आने वाले लगभग सभी ट्रेनों में टिकट फुल है. फ्लाइट का भी हाल कुछ ऐसा ही है. अलग-अलग राज्यों से पटना आने वाले हवाई जहाज में भी टिकट को लेकर मारामारी है. फ्लाइट्स के टिकटों के दाम आसमान छू रहे हैं. विमानों की संख्या नहीं बढ़ने के कारण हवाई किराया महंगा हो गया है.

2 घंटे का सफर और 30 हजार किराया: आठ नंबर को एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 673 का किराया 29995 रूपये तक पहुंच गया है. दस नवंबर की स्पाइस जेट की फ्लाइट का किराया 17144 रुपये, 6ई का भाड़ा 24147 रुपये और एयर इंडिया की फ्लाइट का किराया 29995 रुपये है. वहीं 11 नवंबर को स्पाइस जेट का किराया 22814 रुपये और इंडिगो की फ्लाइट का किराया 25827 रुपये है.

ETV Bharat GFX
ETV Bharat GFX

तीन गुना से भी ज्यादा महंगा हवाई टिकट: पटना एयरपोर्ट से 41 जोड़े विमान का परिचालन होता है. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, पुणे, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, चंडीगढ़ और गुवाहाटी सहित कई शहरों से विमान पटना एयरपोर्ट तक पहुंचते हैं. पटना एयरपोर्ट पर आने वाले सभी विमानों में यात्री भर-भर के आ रहे हैं. टिकट इतना महंगा है कि यात्रियों को हवाई सफर करने के लिए तीन गुना से भी ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं.

हवाई सफर करना काफी महंगा: मुंबई से पटना आने में अभी यात्रियों को 14 हजार से 17 हजार रुपये तक का टिकट लेना पड़ रहा है. वहीं पुणे से पटना आने में यात्रियों को 12 हजार से 14 हजार रुपये तक खर्च करना पड़ रहा है. यहां तक कि कोलकाता से जो यात्री हवाई सफर करके पटना आना चाहते हैं, उन्हें भी 3200 की बजाय 9000 रुपये तक किराया चुकाना पड़ रहा है. फिलहाल पटना एयरपोर्ट पर किसी भी शहर के लिए अलग से कोई विशेष व्यवस्था किसी विमानन कंपनियों ने नहीं की है.

विमानों की संख्या नहीं बढ़ने से किराया अधिक: वैसे दिसंबर के पहले सप्ताह से पटना से जयपुर के लिए इंडिगो ने एक विमान बढ़ाने की घोषणा की है लेकिन फिलहाल पटना एयरपोर्ट पर दिल्ली, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, चेन्नई, अहमदाबाद और हैदराबाद से आने वाले विमान की संख्या में कहीं से भी कोई वृद्धि नहीं की गई है. न ही किसी विमान कंपनी ने अपने फेरे बढ़ाए हैं. यही कारण है कि यात्रियों की आने वाली भीड़ को देखते हुए विमान कंपनी ने अपना किराया को बढ़ा दिया है. अभी देश के विभिन्न शहरों से आने वाले विमान जो पटना एयरपोर्ट पर पहुंचते हैं, उनके किराये में 2 से 3 गुना से भी ज्यादा टिकट दर में वृद्धि कर दी गई है.

बिहार आने वाली ट्रेनों में भारी भीड़: उधर ट्रेनों में टिकटों का हाल ये है कि वेटिंग लिस्ट लंबी होती जा रही है. पटना जंक्शन पर पहुंचने वाली सभी ट्रेनों में भारी भीड़ देखी जा रही है. लंबी दूरी से आने वाली ट्रेनों में सबसे ज्यादा भीड़ देखी जा रही है. यहां तक की स्लीपर हो या एसी बोगी, सब में सीट फुल है. जनरल बोगी का यह आलम है कि लोग सामान रखने वाले जगह से लेकर बाथरूम जाने वाली जगह तक भी किसी तरह खड़े होकर यात्रा करने को मजबूर हैं.

ETV Bharat GFX
ETV Bharat GFX

ट्रेन में टिकट फुल, वेटिंग लिस्ट लंबी: दिल्ली, मुंबई, पुणे, चेन्नई, हैदराबाद और जयपुर सहित कई शहरों से आने वाली ट्रेनों में टिकट नहीं मिल रहा है. नवंबर के अंतिम सप्ताह तक नो रूम की स्थिति बनी हुई है. कुछ यात्री ऐसे भी नजर आ रहे हैं, जो वेटिंग टिकट लेकर स्लीपर में यात्रा करने को मजबूर हैं और किसी तरह गंतव्य स्थान तक पहुंच जाना चाहते हैं. वैसे दीपावली और छठ को लेकर कई स्पेशल ट्रेन भी चलाई गई है, इसके बावजूद भी कहीं से भी यात्रियों को कोई राहत मिलती नजर नहीं आ रही है.

ये भी पढ़ें: Flight Tickets For Bihar: बाप रे, इतना महंगा! पटना से मुंबई का किराया 22 हजार के पार

ये भी पढ़ें: Patna Delhi Vande Bharat Express train : दिवाली और छठ पर घर आना होगा आसान, नई दिल्ली से पटना के बीच चलेगी वंदे भारत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.