पटना: अग्निपथ योजना के विरोध में हुए प्रदर्शन के बाद से बिहार में रेल सेवा बंद (Rail service stopped in Bihar) है. पटना से कई शहरों को जाने वाली ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इसका असर पटना एयरपोर्ट पर दिखने लगा है. बड़ी संख्या में यात्री हवाई सफर कर अन्य शहर को जा रहे हैं. यात्रियों की बढ़ती भीड़ के बाद हवाई टिकट भी महंगा हो गया है. जिसके चलते यात्री परेशान है. यात्रियों का कहना है कि विमान कंपनियों को ऐसा नहीं करना चाहिए.
ये भी पढ़ें-पूर्णिया एयरपोर्ट को लेकर अच्छी खबर.. अब जल्द पूरा होगा हवाई सफर का सपना, दूर हुई ये अड़चन
छात्रों के विरोध का असर: पटना एयरपोर्ट से कोच्चि के लिए सफर कर रहे सुरेश यादव ने बताया कि आज उनका चेन्नई के लिए ट्रेन का टिकट था. जिसे रद्द कर दिया गया. जिसके बाद वे किसी तरह पटना एयरपोर्ट पहुंचे और यहां पर 14 हजार रुपये में टिकट खरीदे हैं. उन्होंने बताया कि टिकट का दर काफी बढ़ गया है. उन्हें जाना जरूरी था. इसलिए वे टिकट लिए. सुरेश यादव ने कहा कि हवाई टिकट के लिए भारी कीमत में चुकाना पड़ा है. जिससे वे परेशान हैं. उन्होंने कहा कि ट्रेन कैंसिल होने से काफी परेशानी हुई है.
हवाई सफर करने वालों की बढ़ी संख्या: पटना एयरपोर्ट पर अपनी बेटी को ड्रॉप करने आये राजीव कुमार सिंह ने बताया कि उनकी बेटी दिल्ली जा रही है. उन्होंने कहा कि वे चार दिन पहले टिकट लिये थे. उस समय 7300 रुपये में टिकट हो गया था, लेकिन उनकी बेटी की सहेली ने कल टिकट बुक किया. उसके लिए उसे 21 हजार रुपये देना पड़ा है. राजीव कुमार सिंह ने बताया कि उनकी बेटी दिल्ली में डेंटल कॉलेज की छात्र है और कॉलेज खुल गया था इसलिए भेजना मजबूरी है.
हवाई सफर हुआ महंगा: कुल मिलाकर देखें तो पटना, मुंबई सहित कई शहरों के हवाई टिकट का दाम काफी महंगा हो गया है. यात्रियों का कहना है कि पहले जितना किराया देकर वे हवाई सफर करते थे. अब इसमें तीन गुना से ज्यादा की बढ़ोतरी हो गई है, जो कि ठीक नहीं है. बस ट्रेन के बंद होने के कारण यात्रियों को परेशान हो रही है और इसका असर उनके जेब पर भी पड़ रहा है.