पटना: ठंड की आहट के साथ राजधानी पटना में एयर क्वालिटी इंडेक्स 129 के पार पहुंच गया है. बिहार के कई जिलों में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है. सबसे बड़ी बात है की हवा में धूलकण की मात्रा लगातार बढ़ रही है. इससे लग रहा है कि आने वाले दिनों में राजधानी पटना की हवा और ज्यादा जहरीली हो जाएगी. पर्व त्यौहार का मौसम है और इस दौरान आतिशबाजी भी जमकर होती है. निश्चित तौर पर दीपावली और छठ आते-आते एयर क्वालिटी इंडेक्स को काफी बढ़ने की आशंका हो गई है.
ये भी पढ़ें: पटना में एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 के पार, अभी भी जहरीली हवा से नहीं मिली मुक्ति
पटना में 129 पहुंचा एयर क्वालिटी इंडेक्स: लगातार एयर क्वालिटी इंडेक्स में उछाल देखने को मिल रहा है. हवा में पी एम 10 कण की मात्रा है. पटना में इको पार्क के पास वायु प्रदूषण मापक मशीन लगी है, जिसमे एयर क्वालिटी इंडेक्स 129 दिख रहा है. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड लगातार राजधानी पटना सहित बिहार के सभी शहर में हवा स्वच्छ हो इसको लेकर गाइडलाइन जारी करता है.
नगर निगम करवा रही है पानी का छिड़काव: राजधानी पटना में डीजल से चलने वाले बसों को पूरी तरह से बंद कर दी गई है. खुले में मकान का निर्माण कार्य भी नहीं हो रहे हैं. बावजूद इसके हवा में धूलकण की मात्रा बढ़ना एक चिंता का विषय बना हुआ है. फिलहाल राजधानी पटना के सड़कों पर पटना नगर निगम द्वारा समय-समय पर धूल कम हो इसको लेकर पानी का छिड़काव करवा रही है. अब देखना यह है कि पर्व-त्यौहार के मौसम में राजधानी पटना में एयर क्वालिटी इंडेक्स का क्या हाल रहेगा.