पटना: एक ओर जहां कोरोना महामारी से मसौढ़ी अनुमंडल में संक्रमण तेजी से फैल रहा है. वहीं, दूसरी ओर नगर परिषद की लापरवाही से इलाके में वायु प्रदूषण फैल रहा है. दरअसल, इन दिनों शहर के कूड़े को कई जगहों पर डंप कर जलाया जा रहा है. जिससे उठने वाली धुएं से लगातार इलाके में वातावरण प्रदूषित हो रहा है. अनुमंडल में वायु प्रदूषण का खतरा बढ़ गया है. नगर परिषद द्वारा कूड़े को जलाये जाने से आसपास के लोगों का जीना मुश्किल हो गया है.
ये भी पढ़ें: पटना: मसौढ़ी का पटेल नगर बना पहला कंटेनमेंट जोन
कूड़े को जलाने से बढ़ रहा प्रदूषण
पटना जिले में बढ़ता प्रदूषण चिंता का विषय बन गया है जिसको लेकर लगातार वन एवं पर्यावरण मंत्रालय एवं वायु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से लगातार कई तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. वहीं, दूसरी ये तस्वीर मसौढ़ी अनुमंडल की है, जहां पर इन दिनों आबोहवा खराब हो रही हैं. पूरा वातावरण वायु प्रदूषण के खतरे से मंडरा रहा है. दरअसल, इन दिनों मसौढी शहर के कई हिस्सों में नगर परिषद द्वारा कूड़ा डंप कर उसे लगातार जलाया जा रहा है. जिसे उठने वाला धुआं पूरे वातावरण को प्रदूषित कर रहा है.
इसे भी पढ़ें: मसौढ़ी: गेंहू की फसल में लगी आग, लाखों का नुकसान
नगर परिषद ने किया इनकार
कूड़ा जलाने से कई इलाकों के लोग परेशान हैं लेकिन नगर परिषद प्रशासन का दावा है कि कूड़ा उनके द्वारा नहीं जलाया जा रहा है. यह जांच का विषय है लेकिन आसपास के लोगों की माने तो नगर परिषद द्वारा ही कूड़ा डंप कर जलाया जा रहा है. वहीं, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को इस पर अविलंब रोक लगाने की जरूरत है.