ETV Bharat / state

पटना: हाथरस की बेटी को न्याय दिलाने के लिए सड़क पर उतरी ऐपवा - molestation with a girl in Hathras

ऐपवा की राज्य सचिव शशि यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश के हाथरस दुष्कर्म मामले में भी पुलिस का नकारात्मक रवैया देखने को मिला. इशकी हम कड़ी निंदा करते हैं.

patna
patna
author img

By

Published : Oct 1, 2020, 6:02 PM IST

पटनाः उत्तर प्रदेश के हाथरस में युवती के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले के किलाफ पूरे देश में प्रदर्शन हो रहा है. इसी कड़ी में पटना में ऐपवा ने घटना की घोर निंदा की है. साथ ही ऐपवा के सदस्यों ने सड़क पर उतरकर यूपी और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ऐपवा ने योगी सरकार से इस्तीफे की मांग की है.

दुष्कर्म की घटनाएं
ऐपवा की राज्य सचिव शशि यादव ने कहा कि आए दिन देश में दुष्कर्म की घटनाएं महिलाओं और बेटियों के साथ हो रही है, लेकिन सरकार कुछ नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार सिर्फ कहने के लिए बेटी और महिलाओं के लिए योजना चलाती है वास्तविक रूप में कोई काम नहीं होता है.

सड़क पर उतरी ऐपवा

'हाथरस की बेटी को जल्द मिले न्याय'
शशि यादव ने कहा कि दुष्कर्म पीड़िता या उसके परिजनों की मदद करने में पुलिस तक आनाकानी करती है. उत्तर प्रदेश के हाथरस दुष्कर्म मामले में भी पुलिस का नकारात्मक रवैया देखने को मिला. उन्होंने कहा कि हमलोग इस घटना की निंदा करते हैं. ऐपवा की राज्य सचिव ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द हाथरस की बेटी को न्याय दिलाए और दोषियों को कड़ी सजा दिलाए.

patna
प्रदर्शन करती ऐपवा

क्या है मामला
बता दें कि 14 सितंबर को हाथरस में एक युवती अपनी मां और भाई के साथ खेत में चारा काटने गई थी. इसी दौरान गांव के कुछ युवकों ने उसके साथ सामुहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. 29 सितंबर को युवती की सफदरगंज अस्पताल में मौत हो गई. यूपी पुलिस पर रात में ही जबरदस्ती युवती का अंतिम संस्कार करने का आरोप है.

पटनाः उत्तर प्रदेश के हाथरस में युवती के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले के किलाफ पूरे देश में प्रदर्शन हो रहा है. इसी कड़ी में पटना में ऐपवा ने घटना की घोर निंदा की है. साथ ही ऐपवा के सदस्यों ने सड़क पर उतरकर यूपी और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ऐपवा ने योगी सरकार से इस्तीफे की मांग की है.

दुष्कर्म की घटनाएं
ऐपवा की राज्य सचिव शशि यादव ने कहा कि आए दिन देश में दुष्कर्म की घटनाएं महिलाओं और बेटियों के साथ हो रही है, लेकिन सरकार कुछ नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार सिर्फ कहने के लिए बेटी और महिलाओं के लिए योजना चलाती है वास्तविक रूप में कोई काम नहीं होता है.

सड़क पर उतरी ऐपवा

'हाथरस की बेटी को जल्द मिले न्याय'
शशि यादव ने कहा कि दुष्कर्म पीड़िता या उसके परिजनों की मदद करने में पुलिस तक आनाकानी करती है. उत्तर प्रदेश के हाथरस दुष्कर्म मामले में भी पुलिस का नकारात्मक रवैया देखने को मिला. उन्होंने कहा कि हमलोग इस घटना की निंदा करते हैं. ऐपवा की राज्य सचिव ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द हाथरस की बेटी को न्याय दिलाए और दोषियों को कड़ी सजा दिलाए.

patna
प्रदर्शन करती ऐपवा

क्या है मामला
बता दें कि 14 सितंबर को हाथरस में एक युवती अपनी मां और भाई के साथ खेत में चारा काटने गई थी. इसी दौरान गांव के कुछ युवकों ने उसके साथ सामुहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. 29 सितंबर को युवती की सफदरगंज अस्पताल में मौत हो गई. यूपी पुलिस पर रात में ही जबरदस्ती युवती का अंतिम संस्कार करने का आरोप है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.