पटनाः उत्तर प्रदेश के हाथरस में युवती के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले के किलाफ पूरे देश में प्रदर्शन हो रहा है. इसी कड़ी में पटना में ऐपवा ने घटना की घोर निंदा की है. साथ ही ऐपवा के सदस्यों ने सड़क पर उतरकर यूपी और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ऐपवा ने योगी सरकार से इस्तीफे की मांग की है.
दुष्कर्म की घटनाएं
ऐपवा की राज्य सचिव शशि यादव ने कहा कि आए दिन देश में दुष्कर्म की घटनाएं महिलाओं और बेटियों के साथ हो रही है, लेकिन सरकार कुछ नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार सिर्फ कहने के लिए बेटी और महिलाओं के लिए योजना चलाती है वास्तविक रूप में कोई काम नहीं होता है.
'हाथरस की बेटी को जल्द मिले न्याय'
शशि यादव ने कहा कि दुष्कर्म पीड़िता या उसके परिजनों की मदद करने में पुलिस तक आनाकानी करती है. उत्तर प्रदेश के हाथरस दुष्कर्म मामले में भी पुलिस का नकारात्मक रवैया देखने को मिला. उन्होंने कहा कि हमलोग इस घटना की निंदा करते हैं. ऐपवा की राज्य सचिव ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द हाथरस की बेटी को न्याय दिलाए और दोषियों को कड़ी सजा दिलाए.
क्या है मामला
बता दें कि 14 सितंबर को हाथरस में एक युवती अपनी मां और भाई के साथ खेत में चारा काटने गई थी. इसी दौरान गांव के कुछ युवकों ने उसके साथ सामुहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. 29 सितंबर को युवती की सफदरगंज अस्पताल में मौत हो गई. यूपी पुलिस पर रात में ही जबरदस्ती युवती का अंतिम संस्कार करने का आरोप है.