पटनाः विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए चुनाव काफी रोमांचक रहा. एनडीए उम्मीदवार विजय सिन्हा को 126 वोट मिले, वहीं, महागठबंधन की ओर से प्रत्याशी अवध बिहारी चौधरी को 114 वोट मिले हैं. एआईएमआईएम के जीते सभी पांच विधायकों ने अवध बिहारी चौधरी के पक्ष में वोट डाले हैं.
'वोट के लिए आरजेडी नेताओं का आया था फोन'
एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अख्तरुल इमान ने कहा कि हमारा समर्थन सच्चाई के साथ है. हमारी पार्टी ने सत्ता पक्ष के सामने प्रस्ताव रखा था कि विधानसभा में अध्यक्ष के साथ-साथ एक उपाध्यक्ष की भी नियुक्ति की जाए. लेकिन उन्होंने हमारे प्रस्ताव पर गौर नहीं किया. इसलिए पार्टी के सभी विधायकों ने महागठबंधन के उम्मीदवार अवध बिहारी चौधरी के पक्ष में वोट किया. उन्होंने कहा कि इसके लिए आरजेडी के कई नेताओं का फोन भी आया था.
'अपने वजूद की लड़ाई लड़ रही एआईएमआईएम'
चुनाव में सिमांचल के इलाके में महागठबंधन को नुकसान पहुंचाने के सवाल पर अख्तरुल इमान ने कहा कि हम किसी को नुकसान नहीं पहुंचा रहे हैं, बल्कि अपने वजूद की लड़ाई लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी का रुख आगे क्या होगा, यह वक्त तय करेगा.