पटना: एआईएमआईएम के पांचों विधायकों ने गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. ओवैसी के विधायकों ने अख्तरुल इमान के नेतृत्व में सीमांचल के विकास के लिए मुलाकात की बात कही है.
ये भी पढ़ेंः बजट 2021: क्या बिहार को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मिलेगा कोई गिफ्ट? जानें एक्सपर्ट की राय
'इस मुलाकात का सियासी मतलब नहीं निकालना चाहिए. सीएम से मिलकर क्षेत्र और सीमांचल के विकास को लेकर हम लोगों ने चर्चा की.' - अख्तरुल इमान, एआईएमआईएम विधायक
निकाले जा रहे सियासी मायने
एआईएमआईएम के विधायक भले ही क्षेत्र के विकास को लेकर हुई मुलाकात बता रहे हैं, इस मुलाकात से बिहार में सियासी हलचल जरूर बढ़ गई है. इसके सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः तेजस्वी ने NDA सरकार को घेरा, कहा- क्यों नहीं हुई लाल किले पर झंडा फहराने वाले की गिरफ्तारी?
बता दें कि गुरुवार को इससे पहले लोजपा के एकमात्र विधायक राजकुमार सिंह ने भी सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की थी. हाल ही में बसपा विधायक जमा खान जदयू में शामिल हो चुके हैं.