पटना : बिहार के दरभंगा में एम्स निर्माण को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी कड़ी में अब जेडीयू नेताओं ने केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. जेडीयू की माने तो बीजेपी ने खुद कहा कि यहां एम्स नहीं बनाने जा रहा है और अब कह रहे हैं कि बन भी गया और कैंसर के इलाज की सुविधा भी प्रदान कर दी गई है. जेडीयू प्रवक्ता राहुल कुमार ने कहा कि संसद में रमा देवी ने प्रश्न पूछा था जिस पर यह जवाब दिया गया.
ये भी पढ़ें : Darbhanga AIIMS : 'नीतीश कुमार नहीं चाहते हैं कि दरभंगा में बने एम्स, आवंटित की लो लैंड'.. BJP नेताओं की उतरी फौज
केंद्र सरकार को जेडीयू ने बताया झूठा : जेडीयू प्रवक्ता राहुल कुमार ने कहा कि मोदी सरकार दरभंगा एम्स के बारे में जिस तरह से झूठ परोस रही है. जनता सब कुछ देख रही है. इस तरह का वक्तव्य सदन के अंदर दिया जाता है. आप समझिए किस तरह से मोदी सरकार सदन के अंदर भी जुमलेबाजी कर रही है. दरभंगा एम्स के लिए बिहार सरकार ने जमीन चिह्नित करके दे दिया. जमीन को भरवाने के लिए 300 करोड़ का टेंडर कर दिया. बाउंड्री के लिए काम शुरू कर दिया गया. फिर, कहा गया कि वहां पर एम्स नहीं बन सकता.
"बीजेपी की सांसद रमा देवी ने 21 जुलाई को सदन में प्रश्न पूछा जो कैंसर से संबंधित था. उस प्रश्न के जवाब में कहा गया कि सभी नए एम्स में कैंसर उपचार की सुविधा को मंजूरी दे दी गई है. उस लिस्ट में 22 वे नंबर पर दरभंगा का नाम है. दरभंगा एम्स कागज पर खुल गया है और वहां कैंसर के इलाज को मंजूरी दे दी गई है. मैं दरभंगा एम्स की बात इसलिए कर रहा हूं क्योंकि दरभंगा में एम्स निर्माण को लेकर जो बातें हो रही है, वह सभी के बीच में है." - राहुल कुमार, प्रवक्ता, जेडीयू
'केंद्र सरकार नहीं कर रही आर्थिक मदद ': राहुल ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्होंने संवैधानिक संस्थाओं को इतना तार-तार किया है कि इन्हें अब पार्लियामेंट से भी डर नहीं लगता. पार्लियामेंट में भी झूठ का बाजार खोलकर बैठे हैं. वहीं जेडीयू के प्रवक्ता डॉक्टर सुनील कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार राज्य के लिए कुछ नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि अपने आंतरिक संसाधन से नीतीश कुमार लगातार स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार कर रहे हैं. जबकि केंद्र सरकार इसको लेकर किसी भी तरह की आर्थिक मदद नहीं कर रहा है, जो कि गलत है.
"भाजपा के लोग अब समझ गए हैं कि विपक्षी दल एक झूठ हो गए हैं और उन्हें अब सत्ता से हाथ धोना ही पड़ेगा इसीलिए जानबूझकर बिहार को लेकर उन्होंने अनदेखी करना शुरू कर दिया है." - डाॅ. सुनील कुमार, प्रवक्ता, जेडीयू