पटना : मौसम विज्ञान केंद्र पटना अपने प्रोडक्ट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को जोड़ने के लिए दिन रात एक कर के लगा हुआ है. अधिकारी उम्मीद जता रहे हैं कि आगामी 6 महीने में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मौसम विभाग के प्रोडक्ट में जुड़ जाएगा. इसके बाद मौसम विभाग की वेबसाइट पर एआई मौसम बुलेटिन पढ़ते हुए नजर आएगा.
ये भी पढ़ें- Content Copyright : इन लोगों ने मांगा अपना हक, Chatgpt - Google Bard कंपनियों पर लगाया चोरी का आरोप
AI पढ़ेगा मौसम विभाग का बुलेटिन : मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मौसम वैज्ञानिक आनंद शंकर ने बताया कि टेक्नोलॉजी का जमाना है और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का काफी पॉजिटिव रिस्पांस हर जगह मिल रहा है. मौसम विभाग भी अपने प्रोडक्ट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को जोड़ने के लिए काम कर रहा है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के आने से मौसम के पूर्वानुमान में सटीकता आएगी और लोगों को आसानी से Real-Time मौसम का डाटा उपलब्ध हो पाएगा.
''AI को और डिवेलप किया जाएगा और धीरे-धीरे कुछ समय में मौसम विभाग की वेबसाइट पर जहां पीडीएफ में मौसम का पूर्वानुमान रहता है, उसके बगल में एआई मौसम बुलेटिन पढ़ते हुए नजर आएगा. इसके लिए टीम पिछले कई महीनों से काम कर रही है.''- आनंद शंकर, मौसम वैज्ञानिक, मौसम विज्ञान केंद्र, पटना
मौसम विभाग कर रहा तैयारी : मौसम वैज्ञानिक आनंद शंकर ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के आने से मैन पावर की इंगेजमेंट कम होगी. डाटा का एनालिसिस आसान हो जाएगा. मौसम को लेकर अलर्ट भी समय पर लोगों तक पहुंच जाएगा. अभी एआई को लेकर काफी हद तक काम हो चुका है. उसके कार्य को और गुणवत्तापूर्ण बढ़ाने के लिए काम किया जा रहा है. एआई सिस्टम कब तक लॉन्च हो पाएगा यह बता पाना अभी थोड़ी जल्दबाजी होगी. लेकिन, जल्द ही मौसम विभाग के अंदर एआई सिस्टम को लांच किया जाएगा. एआई एंकर मौसम विभाग के वेबसाइट पर मौसम बुलेटिन पढ़ते हुए नजर आएगा.