पटना: इस बार पटना में रामनवमी की भव्य तैयारी (Ram Navami 2022) की गई है. इसी को लेकर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया (AHP Leader Praveen Togadia) रविवार को राजधानी पहुंचे हैं. पटना की सड़कों पर अपने समर्थकों के साथ वह 'जय श्रीराम' के नारे लगाते नजर आए. उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण पिछले 2 सालों से रामनवमी धूमधाम से नहीं मनाई जा रही थी लेकिन इस बार हर जगह उत्साह और बड़े पैमाने पर मनाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: पटना में 2 साल बाद भव्य तरीके से निकाली जाएगी रामनवमी शोभा यात्रा, तैयारी को लेकर बैठक
तोगड़िया की अगुवाई में रैली : प्रवीण तोगड़िया की अगुवाई में पटना की सड़कों पर राम भक्तों ने रैली निकाली. रैली पटना के विभिन्न क्षेत्रों से भ्रमण करते हुए भूतनाथ रोड स्थित एक बैंकट हॉल में रुकेगी. जहां प्रवीण तोगड़िया सभी को संबोधित करेंगे. इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उन्होंने सभी को रामनवमी की बधाई दी. साथ ही कहा कि इस साल बड़े ही धूमधाम से रामनवमी मनाई जाएगी. उनके बयान के बीच में लगातार समर्थक 'जय श्रीराम, जय श्रीराम' के नारे भी लग रहे थे.
कश्मीरी पंडितों को बसाए सरकार : डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया ने कहा कि ‘द कश्मीर फाइल’ जैसी फिल्में भारत में इससे पहले एक दर्जनभर बार बन चुकी हैं. 32 साल में कश्मीरी पंडितों को बसाया नहीं गया. उनका पुनर्वास नहीं हो सका. यह सरकार की बड़ी विफलता है. कश्मीरी पंडितों को सरकार बसाए उन्हें एक-एक करोड़ रुपये मुआवाजा दे. प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि देश में महंगाई बढ़ गई है और बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. उन्होंने कहा कि लोगों से कहना चाहूंगा कि बिहार के लाखों युवाओं को रोजगार दिलाइये, महंगाई नियंत्रित करिए, किसानों को कर्जमुक्त करिए और उत्तर बिहार को इस्लामिक जेहाद से मुक्त कराइये.
ये भी पढ़ें: पटना में नवरात्रि और रामनवमी से पहले पुलिस अलर्ट, कई इलाकों में किया फ्लैग मार्च
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP