पटनाः बिहार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने पटना के फुलवारीशरीफ स्थित बामेति सभागार में कृषि विभाग के कुल 96 सहायक निदेशक स्तर के पदाधिकारियों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया. राजपत्रित पदाधिकारियों की सीधी नियुक्ति वर्ष 1991 में की गई थी. उसके बाद यह रूका हुआ था और इस वजह से कृषि विभाग के कार्यो मे काफी परेशानी आ रही थी. नियुक्ती होने के बाद कृषि विभाग के कार्यों में तेजी आयेगी और जैविक कॉरिडोर में भी मदद मिलेगी.
पदाधिकारियों को दिया गया नियुक्ति पत्र
बामेति में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कृषि मंत्री ने कृषि विभाग के बिहार कृषि सेवा कोटि-2 के कृषि अभियंत्रण संवर्ग के 60 सहायक निदेशक स्तर के पदाधिकारियों और बिहार कृषि सेवा कोटि-5 के पौधा संरक्षण संवर्ग के 36 सहायक निदेशक स्तर के पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिया. कृषि मंत्री ने बताया कि सरकार ने कृषि विभाग के पौधा संरक्षण संभाग में इसके पहले वर्ष 1999 में राजपत्रित पदाधिकारियों की सीधी नियुक्ति की थी, जबकि कृषि अभियंत्रण संभाग के राजपत्रित पदाधिकारियों की सीधी नियुक्ति 1991 के बाद हुई है.
पदाधिकारियों से काफी उम्मीद
प्रेम कुमार ने कहा कि मुझे इन नवनियुक्त पदाधिकारियों से काफी उम्मीद है कि ये लोग विभाग में पूरी कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी से कार्य कर विभाग को नये मुकाम तक ले जायेंगे. इन पदाधिकारियों की नियुक्ति से कृषि विभाग को बल मिलेगा. साथ ही उन्होंने बिहार के उप चुनाव में हार पर कहा की इस पर समीक्षा की जाएगी और जनता के निर्णय का सम्मान करते हुए आनेवाले चुनाव में एनडीए बेहतर प्रदर्शन करेगी. इस अवसर पर कृषि विभाग के सचिव डॉ एन सर्वण और बामेती के निदेशक जितेन्द्र प्रसार समेंत कृषि विभाग के कई अधिकारी मौजूद थे.