पटना: कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने पटना के बामेति सभागार में विभाग संबंधित 13 योजनाओं का उद्घाटन किया. इन 13 योजानाओं को 83.34 लाख रुपये की लागत से पूरा किया गया है. इस मौके पर कृषि विभाग और भूमि जल संरक्षण विभाग के सभी अधिकारी मौजूद रहे.
कृषि विभाग के पटना जिला अंतर्गत, राज्य योजना अंतर्गत भूमि एवं जल संरक्षण की 13 योजनाओं का बुधवार को उद्घाटन किया गया. इनमें 12 योजनाएं जीर्णोधार की है, जिसकी लागत 76.79 लाख है. वहीं 1 योजना के अंतर्गत 6.61 लाख की लागत से पक्का चेक डैम का निर्माण कराया गया है. ये सभी योजनाएं मसौढ़ी और धनरुआ प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में सामुदायिक लाभ की है, जिससे करीब 325 कृषक परिवार लाभान्वित होंगे.
'किसानों के लिए वरदान साबित होंगी योजनाएं'
इस मौके पर कृषि मंत्री ने कहा कि इन योजनाओं के उद्घाटन के बाद लगभग 40 हजार घनमीटर सिंचाई जल का संग्रहण होगा. इसके फलस्वरूप लगभग 350 हेक्टेयर क्षेत्र में अतिरिक्त सिंचाई की व्यवस्था होगी. उन्होंने कहा कि आहर के जीर्णोधार और चेक डैम के निर्माण क्षेत्र के किसानों के लिए वरदान साबित होगा. उन्होंने कहा कि इस तरह की अन्य योजनाओं का अलग-अलग प्रखंड और पंचायतों में निर्माण कराया जाएगा, जो भविष्य में बिहार के किसानों को काफी मदद पहुंचाएगा. उन्होंने कहा कि कृषि विभाग अपने राज्य के किसानों की बेहतरी के लिए लगातार प्रयासरत है.