पटना: कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने बिहार राज्य बीज निगम द्वारा कैमूर के कुदरा में बनाए गए नवनिर्मित गोदाम का वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया. इस गोदाम की लागत राशि 34 .68 करोड़ है. दो बड़े गोदामों की बीज भंडारण क्षमता लगभग 1800 मेट्रिक टन है.
पटना स्थित कृषि विभाग के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में कृषि विभाग के सचिव डॉ. इन सरवन कुमार और कृषि विभाग के निदेशक आदेश तितरमारे भी मौजूद रहे. बिहार राज्य बीज निगम लिमिटेड ने बीज के क्यूआर कोड की शुरुआत की, जिससे यह पता लगाया जा सकेगा कि कौन सा बीज किस समय में बोया जाएगा और किस क्षेत्र का है.
क्या कहते हैं कृषि मंत्री
इस दौरान कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों के लिए बीज की काफी काफी महत्व है और यही कारण है कि लगातार राज्य सरकार की कोशिश है कि किसानों को सही समय पर बीज उपलब्ध कराया जा सके. उन्होंने दावा किया कि बिहार के किसानों को रबी फसल या खरीफ फसल हो सभी के बीज समय पर उपलब्ध कराए जाते हैं.