पटना: कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने दावा किया है कि, एमएसपी पर धान खरीदी शुरू हो गई. यह खरीदी 31 जनवरी तक पूरी हो जाएगी. उन्होंने कहा कि बिहार के किसानों को कहीं भी समर्थन मूल्य से कम दामों पर अपनी फसल नहीं बेचनी पड़ेगी. सरकार इसको लेकर लागातार काम कर रही है. अभी तक 5 लाख मीट्रिक टन धान खरीद हो चुकी है. सरकार ने इसबार 45 लाख मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य रखा है.
''हमारा प्रयास है कि बिहार के सभी केंद्र पर धान की खरीद समय से हो जाय और किसानों को समर्थन मूल्य मिले. हम नहीं चाहते कि आढ़तियों, मिलर या बिचौलिए किसान का पैसा मारे. निश्चित तौर पर सरकार किसानों का धान खरीदेगी और इसको लेकर सरकार सारे प्रयास कर रही है.'' -अमरेंद्र प्रताप सिंह, कृषि मंत्री
सरकार ने धान खरीद की सीमा बढ़ाई
बता दें कि, बिहार सरकार ने राज्य में धान की खरीद की सीमा बढ़ा दी है. सरकार रैयत किसानों से खरीद को अब मौजूदा 200 क्विंटल प्रति किसान से बढ़ाकर 250 क्विंटल प्रति किसान कर दिया है, जबकि गैर-रैयत किसानों से खरीद को मौजूदा 75 क्विंटल प्रति किसान से बढ़ाकर 100 क्विंटल प्रति किसान कर दिया है.
हालांकि, बिहार सरकार ने पिछले साल भी 30 लाख मीट्रिक टन किसानों से धान खरीदने का लक्ष्य रखा था. पिछले साल भी सिर्फ 20 लाख टन धान की खरीद अंतिम समय तक हो पाई थी.