ETV Bharat / state

पटना में 23 नवंबर से जूनियर कमीशन अधिकारी और अग्निवीर महिला की भर्ती, 7 जिलों के अभ्यर्थी होंगे शामिल

Agniveer Women Recruitment in Patna: पटना के दानापुर स्थित बिहार रेजीमेंट सेंटर में आगामी 23 नवंबर से जूनियर कमीशन अधिकारी की बहाली और अग्निवीर महिला की भर्ती के लिए रैली का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान राज्य के सात जिले पटना, बक्सर, भोजपुर, सीवान, सारण, गोपालगंज व वैशाली जिले के अभ्यर्थियों भाग लेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 16, 2023, 6:01 PM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना में 23 नवंबर से 3 दिसंबर तक जूनियर कमीशन अधिकारी (धार्मिक शिक्षक) और हवलदार (सर्वेयर ऑटोमेटिक क कारटोग्राफर) पद पर भर्ती के लिए रैली का आयोजन किया गया है. यह जानकारी भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल करण मेहता ने दी.

23 नवंबर को जूनियर कमीशन अधिकारी पद की रैली: उन्होंने बताया कि आगामी 23 नवंबर से 3 दिसंबर तक दानापुर क्षेत्रीय भर्ती मुख्यालय द्वारा अग्निवीर भर्ती रैली का आजोजन किया जाएगा. यह आयोजन चांदमारी स्थित न्यू कएलपी ग्राउंड में किया जाएगा. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा के बाद शॉर्टलिस्ट हुए अभ्यर्थियों 23 नवंबर को जूनियर कमीशन अधिकारी (धार्मिक शिक्षक) और हवलदार (सर्वेयर ऑटोमेटिक क कारटोग्राफर) पद पर आयोजित रैली में शामिल होंगे. वहीं, 24 से 30 नवंबर तक अग्निवीर जीडी, टैक्निकल, क्लर्क एसकेटी व ट्रेडसमैन पद के लिए राज्य के सात जिले पटना, बक्सर, भोजपुर, सीवान, सारण, गोपालगंज व वैशाली जिले के अभ्यर्थियों भाग लेंगे.

महिला सेना पुलिस पद के लिए होगी भर्ती: वहीं, भर्ती कार्यालय के अधिकारी कर्नल मेहता ने बताया कि 2 दिसंबर को अग्निवीर जीडी महिला सेना पुलिस पद पर बिहार राज्य के महिला अभ्यर्थियों भाग लेंगी. 3 दिसंबर को अग्निवीर जीडी महिला सेना पुलिस पद के लिए बिहार व झारखंड के महिला अभ्यर्थियों भाग लेंगी. उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों रैली के लिए स्थल पर प्रवेश रात्रि के 2.45 बजे से व महिला अभ्यर्थी रैली के लिए प्रवेश दो और तीन दिसंबर को रात्रि के 3 बजे शुरू होगा.

"23 और 24 को भर्ती प्रक्रिया में बदलाव किए गए है. ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा को चयन प्रक्रिया के पहले फिरक्टर के रूप में शामिल किया गया है. जिसके बाद चयनित अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा और शारीरिक माप टेस्ट और मेडिकल जांच की जाएगी. भर्ती रैली को लेकर प्रशासन द्वारा सारी तैयारी किया जा रहा है." - कर्नल मेहता, भर्ती कार्यालय के अधिकारी.

इसे भी पढ़े- दानापुर में महिला अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में मनमानी का लगाया आरोप

पटना: बिहार की राजधानी पटना में 23 नवंबर से 3 दिसंबर तक जूनियर कमीशन अधिकारी (धार्मिक शिक्षक) और हवलदार (सर्वेयर ऑटोमेटिक क कारटोग्राफर) पद पर भर्ती के लिए रैली का आयोजन किया गया है. यह जानकारी भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल करण मेहता ने दी.

23 नवंबर को जूनियर कमीशन अधिकारी पद की रैली: उन्होंने बताया कि आगामी 23 नवंबर से 3 दिसंबर तक दानापुर क्षेत्रीय भर्ती मुख्यालय द्वारा अग्निवीर भर्ती रैली का आजोजन किया जाएगा. यह आयोजन चांदमारी स्थित न्यू कएलपी ग्राउंड में किया जाएगा. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा के बाद शॉर्टलिस्ट हुए अभ्यर्थियों 23 नवंबर को जूनियर कमीशन अधिकारी (धार्मिक शिक्षक) और हवलदार (सर्वेयर ऑटोमेटिक क कारटोग्राफर) पद पर आयोजित रैली में शामिल होंगे. वहीं, 24 से 30 नवंबर तक अग्निवीर जीडी, टैक्निकल, क्लर्क एसकेटी व ट्रेडसमैन पद के लिए राज्य के सात जिले पटना, बक्सर, भोजपुर, सीवान, सारण, गोपालगंज व वैशाली जिले के अभ्यर्थियों भाग लेंगे.

महिला सेना पुलिस पद के लिए होगी भर्ती: वहीं, भर्ती कार्यालय के अधिकारी कर्नल मेहता ने बताया कि 2 दिसंबर को अग्निवीर जीडी महिला सेना पुलिस पद पर बिहार राज्य के महिला अभ्यर्थियों भाग लेंगी. 3 दिसंबर को अग्निवीर जीडी महिला सेना पुलिस पद के लिए बिहार व झारखंड के महिला अभ्यर्थियों भाग लेंगी. उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों रैली के लिए स्थल पर प्रवेश रात्रि के 2.45 बजे से व महिला अभ्यर्थी रैली के लिए प्रवेश दो और तीन दिसंबर को रात्रि के 3 बजे शुरू होगा.

"23 और 24 को भर्ती प्रक्रिया में बदलाव किए गए है. ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा को चयन प्रक्रिया के पहले फिरक्टर के रूप में शामिल किया गया है. जिसके बाद चयनित अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा और शारीरिक माप टेस्ट और मेडिकल जांच की जाएगी. भर्ती रैली को लेकर प्रशासन द्वारा सारी तैयारी किया जा रहा है." - कर्नल मेहता, भर्ती कार्यालय के अधिकारी.

इसे भी पढ़े- दानापुर में महिला अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में मनमानी का लगाया आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.