पटनाः बिहार में भारी बारिश के दौरान राजधानी के कई इलाके जलमग्न हो गया है. जलजमाव को लेकर बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह लगातार बिहार सरकार पर निशाना साध रहे हैं. नीतीश सरकार पर शुक्रवार को भी गिरिराज सिंह ने तल्ख टिप्पणी की. उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि कुव्यवस्था ही जलजमाव का कारण है.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए नीतीश सरकार पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि इसके लिए बेचारी जनता जिम्मेवार है, क्यूंकि वो तो लाचार है ? जनता से जब माफी मांगते है तो वो जिम्मेवार हैं? नीतीश सरकार को घेरते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि जलजमाव के लिए सिर्फ कुव्यवस्था जिम्मेवार है. उन्होंने मीडिया को बताया कि इस मुद्दे पर सरकार से लगातार सवाल पूछ रहे हैं, यही सवाल जनता भी पूछ रही है.
गिरिराज के निशाने पर सरकार
गौरतलब है कि पटना में जलजमाव को लेकर गिरिराज सिंह लगातार अधिकारियों पर बरस रहे हैं. वहीं, अपनी सरकार को कोस भी रहे हैं. आज ट्वीट कर सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'नशा सत्ता का हो, जमीन नज़र न आता हो, आँख पे पर्दा और लोगों का दर्द सुनाई न दे तो सत्ता हमेशा सजग चौकीदार से ही सवाल पूछती है. मेरा अपने क्षेत्र में होने का प्रमाण बेगूसराय की जनता, राजनीतिक सह से अंधे बिहार सरकार के अधिकारी दे सकते है. निष्ठुर-संवेदनहीनों से मुझे सर्टिफिकेट नहीं चाहिए.'
-
नशा सत्ता का हो,जमीन नज़र न आता हो,आँख पे पर्दा और लोगो का दर्द सुनाई न दे तो सत्ता हमेशा सजग चौकीदार से ही सवाल पूछती है।
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) October 4, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मेरा अपने क्षेत्र में होने का प्रमाण बेगूसराय की जनता,राजनीतिक सह से अंधे बिहार सरकार के अधिकारी दे सकते है।
निष्ठुर-संवेदनहीनो से मुझे सर्टिफिकेट नही चाहिए।
">नशा सत्ता का हो,जमीन नज़र न आता हो,आँख पे पर्दा और लोगो का दर्द सुनाई न दे तो सत्ता हमेशा सजग चौकीदार से ही सवाल पूछती है।
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) October 4, 2019
मेरा अपने क्षेत्र में होने का प्रमाण बेगूसराय की जनता,राजनीतिक सह से अंधे बिहार सरकार के अधिकारी दे सकते है।
निष्ठुर-संवेदनहीनो से मुझे सर्टिफिकेट नही चाहिए।नशा सत्ता का हो,जमीन नज़र न आता हो,आँख पे पर्दा और लोगो का दर्द सुनाई न दे तो सत्ता हमेशा सजग चौकीदार से ही सवाल पूछती है।
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) October 4, 2019
मेरा अपने क्षेत्र में होने का प्रमाण बेगूसराय की जनता,राजनीतिक सह से अंधे बिहार सरकार के अधिकारी दे सकते है।
निष्ठुर-संवेदनहीनो से मुझे सर्टिफिकेट नही चाहिए।
जिम्मेदारी सीएम डिप्टी सीएम दोनों की-गिरिराज
वहीं, गुरुवार को दरभंगा में भी जलजमाव को नीतीश सरकार पर हमला बोला था. गिरिराज सिंह के मुताबिक बिहार में एनडीए की सरकार है. जिसके सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी हैं. कोई गलतफहमी में न रहे कि यहां जदयू या बीजेपी की सरकार है. बिहार में संयुक्त सरकार है, इसलिए जिम्मेदारी भी संयुक्त है. इसे सीएम और डिप्टी सीएम को समझना होगा.
अफसरशाही से नाराज हैं गिरिराज
पटना में जलजामाव से पहले केंद्रीय मंत्री बाढ़ राहत को लेकर बेगूसराय में अधिकारियों पर बरसे चुके हैं. बिहार सरकार में अफसरशाही से गिरिराज सिंह अच्छे खासे नाराज हैं. ऐसे में देखना है कि गिरिराज की नाराजगी गठबंधन पर कितना असर डालती है.