पटना: लोक आस्था के महापर्व छठ (Chhath Puja In Patna) का आयोजन राजधानी पटना के लिए हमेशा से एक बड़ा इवेंट रहा है. लेकिन हाल के दिनों में जिस प्रकार गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि आई, गंगा किनारे छठ घाटों पर छठ के आयोजन को लेकर संशय के बादल मंडरा गए. लेकिन अब बीते 2 दिनों से गंगा नदी के जलस्तर में कमी आ रही है और लगभग 3 फीट जलस्तर कम हुआ है. ऐसे में पटना में गंगा नदी किनारे छठ घाट (Chhath Ghat Patna) बनाने की प्रक्रिया नगर निगम (Patna Municipal Corporation) द्वारा शुरू कर दी गई है और प्रक्रिया में अब तेजी भी लाई गई है.
यह भी पढ़ें- छठ घाट की सफाई में जुटीं महिलाओं से मारपीट, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
पटना में गंगा नदी किनारे 92 घाट पर छठ पूजा का आयोजन होता है. पटना के नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने बताया कि वर्तमान समय में अभी 30 घाटों पर छठ घाट बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई है और इन घाटों पर गंगा का जलस्तर सामान्य है या यू कहें कि ढलान पर है. कुछ पक्के घाटों की साफ-सफाई पूरी हो गई है. इसके अलावा कलेक्ट्रेट घाट और महेंद्रु घाट से पीपा पुल बनाने की भी संभावनाओं को तलाशा गया है. गंगा नदी के दो धारा के बीच जो एक टापू बनता है, वहां तक पीपा पुल का इस्तेमाल कर पहुंचाने की तैयारी हो रही है.
यह भी पढ़ें- छठ पर्व को लेकर CM नीतीश ने कई गंगा घाटों का किया निरीक्षण
"गंगा नदी का जलस्तर घटना शुरू हो गया है और उम्मीद किया जा रहा है कि 2 से 3 दिन में यह काफी घटेगा. पानी घटने की रफ्तार काफी अच्छी है और पानी तेजी से घट रहा है. 2 से 3 दिन में जब गंगा नदी के जलस्तर में और कमी आ जाएगी तो बाकी घाटों पर जहां अभी बढ़ा हुआ जलस्तर होने की वजह से काम नहीं कर पा रहे हैं, वहां दो-तीन दिन में काम शुरू हो जाएगा."- हिमांशु शर्मा, नगर आयुक्त,पटना
नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने बताया कि पटना नगर निगम क्षेत्राधिकार के तालाबों पर भी घाट बनाने का काम किया जा रहा है. इसके अलावा कई अस्थाई तालाब बनाए जा रहे हैं. प्रत्येक मोहल्ले के पार्क में छठ को देखते हुए अस्थाई तालाब बनाने की संभावनाएं देखी जा रही हैं.
यह भी पढ़ें- पटना DM की लोगों से अपील: मुमकिन हो तो अपने-अपने घरों में ही करें छठ
कंकड़बाग क्षेत्र की बात करें तो इस क्षेत्र में 28 अस्थाई तालाब बनाए जा रहे हैं और हर वार्ड में अस्थाई तालाब बनाने के लिए प्रत्येक वार्ड के वार्ड पार्षदों और वहां के बुद्धिजीवियों की सलाह ली जा रही है. नगर आयुक्त ने बताया कि इसके अलावा शहर में गंगा जल को सुगमता से पहुंचाने के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है. 45 टैंकर प्रयोग में लाए जा रहे हैं. 45 टैंकर के माध्यम से शहर के प्रत्येक वार्ड में नहाए खाए के दिन गंगा जल का वितरण किया जाएगा.
छठ घाट पर नगर निगम द्वारा अच्छी से अच्छी सुविधा उपलब्ध कराने की कोशिश जारी है. नगर आयुक्त ने कहा कि पटना में गंगा नदी किनारे 92 घाट पर छठ पूजा का आयोजन होता है, जिसमें अभी के समय में 30 घाट पर छठ घाट बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. 2 से 3 दिन में जब पानी और कम होता है तो कुछ पक्के घाट बनाए जाएंगे. लगभग 26 से 27 की संख्या में पक्के घाट बनाए जाएंगे. आयुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ बड़े घाट हैं जैसे कि बांस घाट, राजापुल घाट, एलसीटी घाट और कुर्जी घाट, इन पर अभी भी जलस्तर बढ़ा हुआ है, लेकिन 2 से 3 दिन बाद जलस्तर घटने के बाद जो कुछ भी सिचुएशन बनेगी, उसके बाद इन घाटों पर आगे का निर्णय लिया जाएगा.