ETV Bharat / state

होली के बाद पटना में खुलेगा किन्नरों का शेल्टर होम, स्वरोजगार की ट्रेनिंग भी मिलेगी

बिहार राजधानी पटना में होली के बाद किन्नरों के लिए शेल्टर होम खुल जाएगा. इस शेल्टर होम में किन्नरों को स्वरोजगार की ट्रेनिंग दी जाएगी. साथ ही उन्हें रहने की सुविधा मिल सकेगी.

patna
किन्नर रेशमा
author img

By

Published : Mar 24, 2021, 9:10 AM IST

पटना: राजधानी पटना में किन्नरों के लिए जल्द ही शेल्टर होम खुलने वाला है. होली के बाद अप्रैल महीने में शेल्टर होम शुरू किए जाने की पूरी संभावना है. यह शेल्टर होम किन्नरों के उत्थान के लिए केंद्र सरकार के महत्वाकांक्षी पहल के तहत बनाया जा रहा है. देशभर में इस प्रकार के कुल 11 शेल्टर होम खुलेंगे. यहां किन्नरों के निशुल्क रहने-खाने की व्यवस्था होगी. उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में रोजगार का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इससे वे स्वरोजगार करने की दिशा में आगे बढ़ सकेंगे. सम्मान की जिंदगी जी सकेंगे.

किन्नरों के होली के बाद पटना में यहां खुलेगा शेल्टर होम, स्वरोजगार की ट्रेनिंग भी मिलेगी

इसे भी पढ़ें: बिहार में पुलिस की वर्दी में दिखेंगे किन्नर, दारोगा बनने की तैयारी में जुटे ट्रांसजेंडर्स

दोस्ताना सफर करेगा शेल्टर होम का संचालन
पटना में इस शेल्टर होम के संचालन के लिए दोस्ताना सफर को चुना गया है. दोस्ताना सफर की संचालिका किन्नर रेशमा ने क​हा कि वह भारत सरकार का धन्यवाद देना चाहेंगी जिन्होंने इस प्रकार की बड़ी योजना का निर्माण किया है. ट्रांसजेंडर होने के कारण जो घर से निकाल दिए जाते हैं, उनके लिए आश्रय गृह बनाने का निर्णय स्वागतयोग्य है. यहां उन्हें रोजगार और रोजगार प्रशिक्षण से जोड़ा जाएगा. उन्होंने बताया कि इस योजना से किन्नर समाज का संरक्षण होगा.

शुरू में 25 किन्नरों के रहने की व्यवस्था होगी
ईटीवी से बात करते हुए रेशमा ने कहा कि बिहार सरकार और भारत सरकार ने हाल के दिनों में किन्नरों के संरक्षण और उत्थान को लेकर कई योजनाएं शुरू की हैं. बिहार पुलिस में भी किन्नरों काे अब स्थान दिया जा रहा है. धीरे-धीरे सभी योजनाओं में किन्नरों के लिए मौका मिलने लगा है. रेशमा ने कहा कि इस शेल्टर होम के शुरू होने से जो किन्नर बिहार पुलिस के लिए तैयारी करना चाहे, वह यहां आराम से निशुल्क रह सकेंगी. उनका खाना पीना सब कुछ नि:शुल्क होगा. रेशमा ने बताया कि शुरुआत में 25 किन्नरों को शेल्टर होम में रखने की व्यवस्था शुरू हो रही है और आगे इसे बढ़ाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: DGP ने किन्नरों के बीच बांटा राशन, बोले- 'ट्रांसजेंडर भी समाज का अभिन्न अंग'

होली के बाद शुरू हो जाएगा शेल्टर होम
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही यहां पर रोजगार प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसमें किन्नरों को मेकअप और ब्यूटीशियन से जुड़े हुए हुनर सिखाए जाएंगे. इसके लिए ट्रेनिंग की भी व्यवस्था की जाएगी. किन्नरों में ब्यूटीशियन कोर्सेज का काफी क्रेज भी है. जब तक किन्नर यहां से रोजगार से नहीं जुड़ जाती हैं, तब तक वह इस शेल्टर होम मे रह सकेंगी. रेशमा ने बताया कि शेल्टर होम पटना के लिए गोला रोड और दीघा में लोकेशन देखा गया है. होली के बाद दोनों में से किसी एक जगह पर शेल्टर होम की शुरुआत कर दी जाएगी.

पटना: राजधानी पटना में किन्नरों के लिए जल्द ही शेल्टर होम खुलने वाला है. होली के बाद अप्रैल महीने में शेल्टर होम शुरू किए जाने की पूरी संभावना है. यह शेल्टर होम किन्नरों के उत्थान के लिए केंद्र सरकार के महत्वाकांक्षी पहल के तहत बनाया जा रहा है. देशभर में इस प्रकार के कुल 11 शेल्टर होम खुलेंगे. यहां किन्नरों के निशुल्क रहने-खाने की व्यवस्था होगी. उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में रोजगार का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इससे वे स्वरोजगार करने की दिशा में आगे बढ़ सकेंगे. सम्मान की जिंदगी जी सकेंगे.

किन्नरों के होली के बाद पटना में यहां खुलेगा शेल्टर होम, स्वरोजगार की ट्रेनिंग भी मिलेगी

इसे भी पढ़ें: बिहार में पुलिस की वर्दी में दिखेंगे किन्नर, दारोगा बनने की तैयारी में जुटे ट्रांसजेंडर्स

दोस्ताना सफर करेगा शेल्टर होम का संचालन
पटना में इस शेल्टर होम के संचालन के लिए दोस्ताना सफर को चुना गया है. दोस्ताना सफर की संचालिका किन्नर रेशमा ने क​हा कि वह भारत सरकार का धन्यवाद देना चाहेंगी जिन्होंने इस प्रकार की बड़ी योजना का निर्माण किया है. ट्रांसजेंडर होने के कारण जो घर से निकाल दिए जाते हैं, उनके लिए आश्रय गृह बनाने का निर्णय स्वागतयोग्य है. यहां उन्हें रोजगार और रोजगार प्रशिक्षण से जोड़ा जाएगा. उन्होंने बताया कि इस योजना से किन्नर समाज का संरक्षण होगा.

शुरू में 25 किन्नरों के रहने की व्यवस्था होगी
ईटीवी से बात करते हुए रेशमा ने कहा कि बिहार सरकार और भारत सरकार ने हाल के दिनों में किन्नरों के संरक्षण और उत्थान को लेकर कई योजनाएं शुरू की हैं. बिहार पुलिस में भी किन्नरों काे अब स्थान दिया जा रहा है. धीरे-धीरे सभी योजनाओं में किन्नरों के लिए मौका मिलने लगा है. रेशमा ने कहा कि इस शेल्टर होम के शुरू होने से जो किन्नर बिहार पुलिस के लिए तैयारी करना चाहे, वह यहां आराम से निशुल्क रह सकेंगी. उनका खाना पीना सब कुछ नि:शुल्क होगा. रेशमा ने बताया कि शुरुआत में 25 किन्नरों को शेल्टर होम में रखने की व्यवस्था शुरू हो रही है और आगे इसे बढ़ाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: DGP ने किन्नरों के बीच बांटा राशन, बोले- 'ट्रांसजेंडर भी समाज का अभिन्न अंग'

होली के बाद शुरू हो जाएगा शेल्टर होम
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही यहां पर रोजगार प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसमें किन्नरों को मेकअप और ब्यूटीशियन से जुड़े हुए हुनर सिखाए जाएंगे. इसके लिए ट्रेनिंग की भी व्यवस्था की जाएगी. किन्नरों में ब्यूटीशियन कोर्सेज का काफी क्रेज भी है. जब तक किन्नर यहां से रोजगार से नहीं जुड़ जाती हैं, तब तक वह इस शेल्टर होम मे रह सकेंगी. रेशमा ने बताया कि शेल्टर होम पटना के लिए गोला रोड और दीघा में लोकेशन देखा गया है. होली के बाद दोनों में से किसी एक जगह पर शेल्टर होम की शुरुआत कर दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.