पटनाः बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष पद पर आज महेश्वर हजारी विपक्ष की गैरमौजूदगी में 124 वोट से निर्वाचित हो गए. विधानसभा के डिप्टी स्पीकर बनने के बाद महेश्वर हजारी ने कहा जो जिम्मेवारी मिली है, उसे पूरी ईमानदारी से निर्वहन करने की कोशिश करूंगा. पक्ष हो या विपक्ष सब को साथ लेकर चलने की कोशिश करेंगे.
ये भी पढ़ें- पहली बार सदन में बना इतिहास, पुलिस घुसी...स्पीकर से भिड़े मंत्री...14 विधेयक पास
विपक्षी सदस्य की गैरमौजूदगी में हुआ महेश्वर हजारी का निर्वाचन
विपक्षी सदस्य के सदन में नहीं रहने पर महेश्वर हजारी ने कहा कि उन्हें भी रहना चाहिए था और निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेते तो अच्छा होता. मंगलवार की घटना को लेकर डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी ने कहा कि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. 15 साल से मैं भी विधायक हूं, लेकिन इस तरह की घटना कभी हमने नहीं देखा. आगे जो भी इस घटना के लिए दोषी हैं, उन्हें प्रायश्चित करना चाहिए.
आरजेडी के भूदेव चौधरी ने भी किया था नामांकन
डिप्टी स्पीकर के लिए महागठबंधन की ओर से आरजेडी के भूदेव चौधरी ने नामांकन किया था, लेकिन निर्वाचन प्रक्रिया में शामिल नहीं हुए. मंगलवार की घटना को लेकर नाराज विपक्षी सदस्य सदन का आज बहिष्कार कर चुके थे. इसलिए विपक्ष की गैरमौजूदगी में ही पूरी निर्वाचन प्रक्रिया हुई. जिसमें निर्विरोध महेश्वर हजारी डिप्टी स्पीकर निर्वाचित हुए. उस समय सदन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद और सत्ता पक्ष के सभी नेता मौजूद थे.