ETV Bharat / state

पटना में नवजात के जन्म के बाद महिला की मौत, परिजनों ने शव के साथ किया सड़क जाम - After a newborn baby birth mother died in patna

पटना में प्रसव के दौरान एक महिला की मौत (Death Of Woman During Childbirth In Patna) होने से एनएमसीएच में मुख्य मार्ग को परिजनों ने जाम कर दिया. पुलिस को घटना की जानकारी मिली तो पहुंचकर जाम को हटवाया. परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. पढ़ें पूरी खबर...

महिला की मौत
महिला की मौत
author img

By

Published : May 30, 2022, 1:37 PM IST

पटना: राजधानी पटना में प्रसव के दौरान एक महिला की मौत हो गई. अगमकुआं स्थित नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्रसूति विभाग में प्रसव के दौरान एक स्वस्थ नवजात शिशु को जन्म देकर महिला की मौत हो गई. महिला की मौत की खबर सुनने के बाद परिजनों ने शव को अस्पताल के मुख्य द्वार पर रखकर जाम कर दिया. उसके बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ हंगामा किया है. परिजनों का आरोप है कि प्रसव पीड़ित महिला की मौत एनएमसीएच के डॉक्टरों की लापरवाही के कारण हुआ है. घटनास्थल पर पहुंच पुलिस ने परिजनों से बात कर जाम को हटवाया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़ें: मधुबनी: इलाज के दौरान गर्भवती महिला की मौत, अस्पताल पर लापरवाही का आरोप

दरअसल, यह मामला एनएमसीएच में बीते देर रात की है. लोगो का आरोप है कि प्रसव के दौरान डॉक्टरों ने लापरवाही की, जिससे महिला की मौत हो गई. महिला की मौत की खबर सुन परिजनों में कोहराम मच गया. जहां परिजनों ने मुख्य मार्ग को जाम कर एनएमसीएच प्रशासन के डॉक्टर के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

यह भी पढ़ें: Madhepura News: उदाकिशुनगंज में ऑपरेशन के दौरान हुई बड़ी लापरवाही.. पेट में छूटा सर्जिकल सामान, मौत

प्रशासन से मुआवजे की मांग: परिजनों ने नवजात शिशु के पालन पोषण के लिए प्रशासन से मुआवजे की मांग की. वहीं हंगामा की सूचना मिलते ही आलमगंज थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित परिजनों को शांत कराकर मामले की जांच में जुट गई.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


पटना: राजधानी पटना में प्रसव के दौरान एक महिला की मौत हो गई. अगमकुआं स्थित नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्रसूति विभाग में प्रसव के दौरान एक स्वस्थ नवजात शिशु को जन्म देकर महिला की मौत हो गई. महिला की मौत की खबर सुनने के बाद परिजनों ने शव को अस्पताल के मुख्य द्वार पर रखकर जाम कर दिया. उसके बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ हंगामा किया है. परिजनों का आरोप है कि प्रसव पीड़ित महिला की मौत एनएमसीएच के डॉक्टरों की लापरवाही के कारण हुआ है. घटनास्थल पर पहुंच पुलिस ने परिजनों से बात कर जाम को हटवाया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़ें: मधुबनी: इलाज के दौरान गर्भवती महिला की मौत, अस्पताल पर लापरवाही का आरोप

दरअसल, यह मामला एनएमसीएच में बीते देर रात की है. लोगो का आरोप है कि प्रसव के दौरान डॉक्टरों ने लापरवाही की, जिससे महिला की मौत हो गई. महिला की मौत की खबर सुन परिजनों में कोहराम मच गया. जहां परिजनों ने मुख्य मार्ग को जाम कर एनएमसीएच प्रशासन के डॉक्टर के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

यह भी पढ़ें: Madhepura News: उदाकिशुनगंज में ऑपरेशन के दौरान हुई बड़ी लापरवाही.. पेट में छूटा सर्जिकल सामान, मौत

प्रशासन से मुआवजे की मांग: परिजनों ने नवजात शिशु के पालन पोषण के लिए प्रशासन से मुआवजे की मांग की. वहीं हंगामा की सूचना मिलते ही आलमगंज थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित परिजनों को शांत कराकर मामले की जांच में जुट गई.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.