ETV Bharat / state

कोरोना काल में छोटे बच्चे भी हो रहे संक्रमित, जानें कैसे और क्या बरतें सावधानी ?

कोरोना संक्रमण काल में अब छोटे बच्चे संक्रमित हो रहे हैं. जरूरत है बच्चों को सुरक्षित बचाने की. इसलिए उनके माता-पिता को सावधानी बरतनी चाहिए. वरिष्ठ चिकित्सक ने बच्चों को संक्रमण से बचाने के लिए विशेष सावधानियां बरतने की सलाह दी है.

Advice to save children from Corona
Advice to save children from Corona
author img

By

Published : May 19, 2021, 10:29 PM IST

पटना: बिहार में कोरोना महामारी का प्रभाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है. हर रोज हजारों की संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. अब सक्रमण छोटे बच्चों में भी फैलने लगा है. एक-दो साल के छोटे बच्चे भी संक्रमित हो रहे हैं. इसलिए बेहद जरूरी है कि कोरोना काल में छोटे बच्चों का ख्याल रखा जाए.

ये भी पढ़ें- बिहार में 24 घंटे में मिले 6286 नए कोरोना केस, 111 की मौत

कहा जाता है कि छोटे बच्चे कुछ भी बताने में असमर्थ होते हैं. इसलिए बच्चों में कुछ भी लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. साथ ही सलाह लेने के बाद उसकी उचित इलाज और देखभाल जरूरी है.

पेश है रिपोर्ट

छोटे बच्चों का रखना चाहिए खासा ख्याल
हालांकि छोटे बच्चों की देखभाल और कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. दिवाकर तेजस्वी ने बताया कि वायरस का नया वेरिएंट लोगों को काफी तेजी से संक्रमित कर रहा है. इसलिए छोटे बच्चों को इससे बचाना काफी जरूरी है. बच्चों का खासा ख्याल रखने की जरूरत है. बच्चों में मुख्यत: बुखार आना, खांसी सर्दी होना, आंखों का लाल होना और आंखों से पानी आना ये सब लक्षण हो सकता है. ऐसे लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और हो सके तो बच्चों का टेस्ट करवाएं. टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव या नेगेटिव आने पर उचित इलाज भी करवाएं.

  • कोरोना काल में बच्चों काल में बच्चों का रखें खासा ख्याल
  • बुखार, सर्दी-खांसी, आंख लाल और आंखों से पानी आने पर डॉक्टर की लें सलाह
  • बच्चों का करवा सकते हैं कोरोना टेस्ट
  • किसी तरह का लक्षण मिलने पर करें उचित इलाज

ये भी पढ़ें- VIDEO: डंडे तान खड़ी थी पुलिस, देखते ही ऑटो में सवार 12 लोग करने लगे 'मेंढक' डांस

बरतें ये सावधानियां
इसके साथ ही डॉ. दिवाकर तेजस्वी ने बताया कि बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है कि उसके मां-बाप उनका बेहतर तरीके से ख्याल रखें. जिस घर में छोटे बच्चे हो, उस घर के सदस्यगण कोशिश करें कि वह बाहर ना जाएं तो ज्यादा बेहतर होगा. यदि कोई सदस्य बाहर जाता है तो वह बच्चों के ज्यादा नजदीक ना आएं, बच्चों से दूरी बनाकर रखें. अगर लोगों को इमरजेंसी में बाहर जाना पड़ता है तो वह मास्क का हमेशा इस्तेमाल करें. वह बाहर भी मास्क लगाकर रखें और जब घर आए तो भी मास्क लगाकर रखें. लोग भी बाहर से घर आए तो अपने कपड़े बदल कर बेहतर तरीके से सेनेटाइज होकर ही बच्चों के पास जाएं. बच्चों को सुरक्षित रखने में उनके माता-पिता का सबसे महत्वपूर्ण योगदान होता है. इसलिए उन्हें काफी खास ख्याल रखना चाहिए.

  • मां बाप रखें बच्चों का विशेष ख्याल
  • छोटे बच्चों वाले घर के सदस्य बाहर निकलने से करें परहेज
  • जरूरी काम से बाहर जाने वाले लोग बाहर और घर में करें मास्क का प्रयोग
  • बाहर से घर आने पर बच्चों से बनाकर रखें दूरी
  • सेनेटाइज होने के बाद ही बच्चों से करें मुलाकात

पटना: बिहार में कोरोना महामारी का प्रभाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है. हर रोज हजारों की संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. अब सक्रमण छोटे बच्चों में भी फैलने लगा है. एक-दो साल के छोटे बच्चे भी संक्रमित हो रहे हैं. इसलिए बेहद जरूरी है कि कोरोना काल में छोटे बच्चों का ख्याल रखा जाए.

ये भी पढ़ें- बिहार में 24 घंटे में मिले 6286 नए कोरोना केस, 111 की मौत

कहा जाता है कि छोटे बच्चे कुछ भी बताने में असमर्थ होते हैं. इसलिए बच्चों में कुछ भी लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. साथ ही सलाह लेने के बाद उसकी उचित इलाज और देखभाल जरूरी है.

पेश है रिपोर्ट

छोटे बच्चों का रखना चाहिए खासा ख्याल
हालांकि छोटे बच्चों की देखभाल और कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. दिवाकर तेजस्वी ने बताया कि वायरस का नया वेरिएंट लोगों को काफी तेजी से संक्रमित कर रहा है. इसलिए छोटे बच्चों को इससे बचाना काफी जरूरी है. बच्चों का खासा ख्याल रखने की जरूरत है. बच्चों में मुख्यत: बुखार आना, खांसी सर्दी होना, आंखों का लाल होना और आंखों से पानी आना ये सब लक्षण हो सकता है. ऐसे लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और हो सके तो बच्चों का टेस्ट करवाएं. टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव या नेगेटिव आने पर उचित इलाज भी करवाएं.

  • कोरोना काल में बच्चों काल में बच्चों का रखें खासा ख्याल
  • बुखार, सर्दी-खांसी, आंख लाल और आंखों से पानी आने पर डॉक्टर की लें सलाह
  • बच्चों का करवा सकते हैं कोरोना टेस्ट
  • किसी तरह का लक्षण मिलने पर करें उचित इलाज

ये भी पढ़ें- VIDEO: डंडे तान खड़ी थी पुलिस, देखते ही ऑटो में सवार 12 लोग करने लगे 'मेंढक' डांस

बरतें ये सावधानियां
इसके साथ ही डॉ. दिवाकर तेजस्वी ने बताया कि बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है कि उसके मां-बाप उनका बेहतर तरीके से ख्याल रखें. जिस घर में छोटे बच्चे हो, उस घर के सदस्यगण कोशिश करें कि वह बाहर ना जाएं तो ज्यादा बेहतर होगा. यदि कोई सदस्य बाहर जाता है तो वह बच्चों के ज्यादा नजदीक ना आएं, बच्चों से दूरी बनाकर रखें. अगर लोगों को इमरजेंसी में बाहर जाना पड़ता है तो वह मास्क का हमेशा इस्तेमाल करें. वह बाहर भी मास्क लगाकर रखें और जब घर आए तो भी मास्क लगाकर रखें. लोग भी बाहर से घर आए तो अपने कपड़े बदल कर बेहतर तरीके से सेनेटाइज होकर ही बच्चों के पास जाएं. बच्चों को सुरक्षित रखने में उनके माता-पिता का सबसे महत्वपूर्ण योगदान होता है. इसलिए उन्हें काफी खास ख्याल रखना चाहिए.

  • मां बाप रखें बच्चों का विशेष ख्याल
  • छोटे बच्चों वाले घर के सदस्य बाहर निकलने से करें परहेज
  • जरूरी काम से बाहर जाने वाले लोग बाहर और घर में करें मास्क का प्रयोग
  • बाहर से घर आने पर बच्चों से बनाकर रखें दूरी
  • सेनेटाइज होने के बाद ही बच्चों से करें मुलाकात
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.