पटना: डीएलएड कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया 16 फरवरी तक पूरी कर ली जाएगी. दरअसल प्रवेश परीक्षा के आधार पर बिहार के विभिन्न डीएलएड कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया इस वर्ष से शुरू होनी थी. लेकिन कोरोना की वजह से परीक्षा नहीं हो सकी.
21 दिसंबर से डीएलएड कॉलेजों में एडमिशन
इस साल बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कोरोना के कारण परीक्षा लेने में असमर्थता व्यक्त की जिसके बाद शिक्षा विभाग ने पुराने तरीके से ही वर्ष 2020-22 सत्र में एडमिशन का निर्देश जारी किया है. पुराने सिस्टम में मेधा सूची के आधार पर एडमिशन होता था. पहले की तरह इस बार भी दसवीं और बारहवीं कक्षा के प्राप्तांक के आधार पर डीएलएड कॉलेज, अभ्यर्थियों का चयन करेंगे. लेकिन यह सिस्टम सिर्फ सत्र 2020-22 के लिए ही लागू होगा.
आवेदन की अंतिम तिथि 4 जनवरी
डीएलएड में नामांकन की न्यूनतम उम्र सीमा 17 वर्ष तय की गई है. 21 दिसंबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी और आवेदन की अंतिम तिथि 4 जनवरी होगी.
पुराने तरीके से सिर्फ इस सत्र में होगा एडमिशन
आपको बता दें कि बिहार में बीएड कॉलेज और डीएलएड कॉलेजों में एडमिशन में जमकर धांधली की शिकायत आती थी. बड़ी संख्या में ऐसी शिकायतों के मद्देनजर पहले बीएड कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया प्रवेश परीक्षा के जरिए निर्धारित की गई और इसके बाद इस वर्ष डीएलएड कॉलेज के लिए भी प्रवेश परीक्षा के आधार पर नामांकन की शुरुआत की जानी थी लेकिन कोरोना काल की वजह से समय पर प्रवेश परीक्षा का आयोजन नहीं हो पाया. जिसके बाद शिक्षा विभाग ने पुराने तरीके से ही सिर्फ इस सत्र में एडमिशन को मंजूरी दी है.