पटना: राजकीय आयुर्वेद कॉलेज में Diploma in Yoga Science और पंचकर्म में टेक्नीशियन कोर्स में नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
आयुष निदेशालय स्वास्थ्य विभाग और आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त स्ववित्तपोषित कार्यक्रम के तहत राजकीय आयुर्वेद कॉलेज में 2021-22 सत्र के लिए आवेदन शुरू किया गया है. आवेदन का प्रारूप व चयनित छात्रों की सूची कॉलेज की वेबसाइट www.gachpatna.org.in पर देखी जा सकती है.
पीजी डिप्लोमा इन योगा साइंस में नामांकन के लिए न्यूनतम योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक है. इसमें आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथ और पारा मेडिकल के स्नातक अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाएगी.
पीजीडीवाईएस (PGDYS) के कोर्स का फीस ₹40000 निर्धारित है. जबकि पंचकर्म टेक्नीशियन कोर्स के लिए ₹18000 शुल्क निर्धारित है. पंचकर्म टेक्नीशियन कोर्स के लिए न्यूनतम योग्यता इंटरमीडिएट है और सामान्य वर्ग के लिए उम्र सीमा 30 साल है. जबकि आरक्षित वर्ग के लिए उम्र सीमा 35 साल है.
आवेदन की अंतिम तिथि 20 जून है और सामान्य वर्ग को ₹500 और आरक्षित वर्ग को ₹300 बैंक ड्राफ्ट के साथ रजिस्टर्ड पोस्ट से प्राचार्य कार्यालय को आवेदन भेजना होगा. कॉलेज की वेबसाइट पर चयनित छात्रों की सूची 25 जून तक प्रकाशित की जाएगी.
नामांकन की प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से भी करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. 1 जुलाई से कक्षाएं प्रारंभ हो जाएंगी और नामांकित छात्रों का शुल्क वापस नहीं किया जा सकेगा. क्लासेज सुबह 7:00 बजे से दिन की 1:00 बजे तक होंगी.