ETV Bharat / state

खबर अच्छी है: IGNOU में जुलाई सत्र के नामांकन के लिए 15 सितंबर तक डेट हुआ एक्सटेंड

कोरोना ने शिक्षा को बेपटरी कर दिया था. एक बार फिर से यह अपने रूप में लौट रहा है. ऐसे में छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए इग्नू ने 125 से अधिक कोर्सेज के लिए 15 सितंबर तक नामांकन की तिथि बढ़ाई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

ignou
ignou
author img

By

Published : Sep 3, 2021, 6:17 PM IST

पटना: इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जुलाई सत्र में एडमिशन के लिए छात्रों को एक और मौका दिया है. अब इग्नू के 125 से अधिक कोर्सेज के लिए 15 सितंबर तक नामांकन की तिथि बढ़ाई गयी है. 31 अगस्त को नामांकन बंद कर दिया गया था. मगर छात्रों के दबाव को देखते हुए एक बार फिर से नामांकन शुरू कर 15 सितंबर तक एडमिशन का डेट बढ़ा दिया गया है.

ये भी पढ़ें- इग्नू ने MCA प्रोग्राम में किया बदलाव, अब 3 साल नहीं 2 साल का होगा कोर्स

जुलाई सत्र के लिए अब तक 13658 छात्र दाखिला ले चुके हैं. वहीं पटना के रीजनल सेंटर में भी 600 से अधिक छात्रों ने नामांकन लिया है. इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अभिलाष नायक ने बताया कि कोरोना के कारण शिक्षा व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई और सीबीएसई और अन्य शिक्षा बोर्ड का रिजल्ट भी काफी लेट आया. इंटरमीडिएट समेत अन्य वर्ग के छात्रों को अभी प्रमाण पत्र नहीं मिल पाया है यह भी एक वजह है कि निर्धारित समय के अंदर छात्र इग्नू में एडमिशन नहीं ले पाए हैं.

''छात्र यहां फोन कर रहे थे कि नामांकन की तिथि बढ़ाई जाए ताकि जब उन्हें प्रमाण पत्र मिले तो वह आकर नामांकन करा सकें. उन्होंने कहा कि इन सब वजहों से नामांकन सेशन थोड़ा प्रभावित हुआ है. मगर कोरोना का असर अब जैसे-जैसे कम हो रहा है, शिक्षा धीरे-धीरे पटरी पर आ रहा है. उम्मीद है कि इग्नू ने इस बार जो लक्ष्य रखा है 20,000 से अधिक छात्रों के नामांकन का वह इस सत्र में जरूर पूरा होगा.''- डॉ. अभिलाष नायक, क्षेत्रीय निदेशक, इग्नू

ये भी पढ़ें- IGNOU ने लॉन्च किए 5 नए एजुकेशन प्रोग्राम, दाखिला लेने वाले छात्रों की संख्या बढ़ी


बताते चलें कि इग्नू ने एमबीए और एमबीएफ के प्रोग्राम के लिए एडमिशन की प्रक्रिया ओपन कर दी है. इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस प्रोग्राम के लिए छात्र दाखिला ले सकते हैं. नामांकन की आखिरी तिथि 30 सितंबर 2021 तक की गई है. इसके अलावा पीजी डिप्लोमा इन मार्केटिंग मैनेजमेंट, पीजी डिप्लोमा इन फाइनेंशियल मैनेजमेंट, पीजी डिप्लोमा इन ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट और पीजी डिप्लोमा इन ऑपरेशन मैनेजमेंट में भी नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक अभ्यर्थी 30 सितंबर 2021 तक इन कोर्सेज के लिए दाखिला ले सकते हैं.

पटना: इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जुलाई सत्र में एडमिशन के लिए छात्रों को एक और मौका दिया है. अब इग्नू के 125 से अधिक कोर्सेज के लिए 15 सितंबर तक नामांकन की तिथि बढ़ाई गयी है. 31 अगस्त को नामांकन बंद कर दिया गया था. मगर छात्रों के दबाव को देखते हुए एक बार फिर से नामांकन शुरू कर 15 सितंबर तक एडमिशन का डेट बढ़ा दिया गया है.

ये भी पढ़ें- इग्नू ने MCA प्रोग्राम में किया बदलाव, अब 3 साल नहीं 2 साल का होगा कोर्स

जुलाई सत्र के लिए अब तक 13658 छात्र दाखिला ले चुके हैं. वहीं पटना के रीजनल सेंटर में भी 600 से अधिक छात्रों ने नामांकन लिया है. इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अभिलाष नायक ने बताया कि कोरोना के कारण शिक्षा व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई और सीबीएसई और अन्य शिक्षा बोर्ड का रिजल्ट भी काफी लेट आया. इंटरमीडिएट समेत अन्य वर्ग के छात्रों को अभी प्रमाण पत्र नहीं मिल पाया है यह भी एक वजह है कि निर्धारित समय के अंदर छात्र इग्नू में एडमिशन नहीं ले पाए हैं.

''छात्र यहां फोन कर रहे थे कि नामांकन की तिथि बढ़ाई जाए ताकि जब उन्हें प्रमाण पत्र मिले तो वह आकर नामांकन करा सकें. उन्होंने कहा कि इन सब वजहों से नामांकन सेशन थोड़ा प्रभावित हुआ है. मगर कोरोना का असर अब जैसे-जैसे कम हो रहा है, शिक्षा धीरे-धीरे पटरी पर आ रहा है. उम्मीद है कि इग्नू ने इस बार जो लक्ष्य रखा है 20,000 से अधिक छात्रों के नामांकन का वह इस सत्र में जरूर पूरा होगा.''- डॉ. अभिलाष नायक, क्षेत्रीय निदेशक, इग्नू

ये भी पढ़ें- IGNOU ने लॉन्च किए 5 नए एजुकेशन प्रोग्राम, दाखिला लेने वाले छात्रों की संख्या बढ़ी


बताते चलें कि इग्नू ने एमबीए और एमबीएफ के प्रोग्राम के लिए एडमिशन की प्रक्रिया ओपन कर दी है. इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस प्रोग्राम के लिए छात्र दाखिला ले सकते हैं. नामांकन की आखिरी तिथि 30 सितंबर 2021 तक की गई है. इसके अलावा पीजी डिप्लोमा इन मार्केटिंग मैनेजमेंट, पीजी डिप्लोमा इन फाइनेंशियल मैनेजमेंट, पीजी डिप्लोमा इन ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट और पीजी डिप्लोमा इन ऑपरेशन मैनेजमेंट में भी नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक अभ्यर्थी 30 सितंबर 2021 तक इन कोर्सेज के लिए दाखिला ले सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.