ETV Bharat / state

इस साल नहीं डूबेगा पटना! युद्धस्तर पर तैयारी कर रहा जिला प्रशासन और नगर निगम - पप्पू यादव ने सरकार को चेतावनी दी

2019 की तरह 2020 में भी पटना में भयावह जलजमाव की स्थिति पैदा न हो, इसको लेकर प्रशासन एक्शन मोड में है. लगातार तैयारियां जारी है. डीएम कुमार रवि ने जिला प्रशासन की ओर से की जा रही तैयारियों पर संतुष्टि जताई.

जलजमाव से बचाने के लिए किए जा रहे कार्य
जलजमाव से बचाने के लिए किए जा रहे कार्य
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 1:02 PM IST

पटना: पिछले साल हुई मानसून की बारिश ने जिला प्रशासन और नगर निगम की पोल खोलकर रख दी थी. जिसके बाद सरकार की जमकर किरकिरी हुई थी. ऐसे में इस साल प्रशासन और निगम अलर्ट मोड पर है. युद्धस्तर पर तैयारियां की जा रही हैं. नाला उड़ाही, अतिक्रमण मुक्ति और साफ-सफाई को लेकर लगातार काम जारी है. प्रशासन की ओर से हर संभव जगह को ऊंचा किया जा रहा है.

patna
2019 में डूबा पटना

प्रशासन का दावा है कि इस बार हालात खराब नहीं होंगे और पटना नहीं डूबेगा. हालांकि, इस वर्ष भी मानसून की हल्की बारिश में ही राजधानी के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. प्रशासनिक तैयारियों पर जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया है इस साल पटना के किसी इलाके में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न ना हो इसको लेकर नगर निगम और बुडको की टीम लगातार मुस्तैद है. जिला प्रशासन लगातार इनके कार्यों पर निगरानी रख रहा है.

patna
जिला प्रशासन युद्धस्तर पर कर रहा तैयारी

इनलेट-आउटलेट नालों को कराया जा रहा दुरुस्त
जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि जलजमाव की स्थिति उत्पन्न न हो इसको लेकर बीते 1 जून से ही सभी बड़े और छोटे नालों से अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू किया गया है. इसके साथ ही उन नालों की साफ-सफाई भी जारी है. पटना के सभी संप हाउस को ऊंचा करवाया गया है. इनलेट और आउटलेट नालों को दुरुस्त करने की कवायद भी लगातार जारी है.

देखें पूरी रिपोर्ट

संप हाउस के मोटर बंद
संप हाउस के मोटर बंद होने के मामले पर जिलाधिकारी ने बताया कि पटना के सभी संप हाउस के मोटर बेहतर ढंग से काम कर रहे हैं. कुछ संप हाउस के मोटर मरम्मती के कार्य जारी है. इसकी मॉनिटरिंग जिला प्रशासन कर रहा है. जिलाधिकारी ने यह भी बताया है कि इन सब कार्यों पर निगरानी के लिए 7 सदस्यों टीम बनाई गई है. अगर इस साल पटना के किसी इलाके में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न होती है तो यह पूरी जवाबदेही उन 7 सदस्यों की होगी.

patna
जलजमाव के कारण जीवन हुआ मुहाल

जाप संरक्षक ने दी चेतावनी
जलजमाव के संभावित खतरे को लेकर जाप संरक्षक पप्पू यादव ने सरकार को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि अगर इस वर्ष पटना के किसी इलाके में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न होती है तो बिहार सरकार और उनके अधिकारियों की खैर नहीं है. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार मानसून के पहले राहत कार्य शुरू नहीं करवाती और मानसून आने के कुछ दिन पहले काम शुरू कराया जाता है. जिसमें पैसे की बंदरबांट जमकर होता है.

patna
निरीक्षण करने पहुंचे जाप संरक्षक

आरोपों पर डीएम का जवाब
पप्पू यादव के आरोपों का जवाब देते हुए जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया की लॉकडाउन की वजह से नगर निगम की ओर से चलाए जा रहे कार्यों में देरी हुई है. मजदूर नहीं मिल रहे थे इसलिए नाला उड़ाही और नाला कनेक्शन का कार्य शुरू नहीं हो पाया. मौके पर उन्होंने पटनावासियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि इस वर्ष राजधानी पटना के लोगों को जलजमाव की पीड़ा से नहीं गुजरना पड़ेगा.

पटना: पिछले साल हुई मानसून की बारिश ने जिला प्रशासन और नगर निगम की पोल खोलकर रख दी थी. जिसके बाद सरकार की जमकर किरकिरी हुई थी. ऐसे में इस साल प्रशासन और निगम अलर्ट मोड पर है. युद्धस्तर पर तैयारियां की जा रही हैं. नाला उड़ाही, अतिक्रमण मुक्ति और साफ-सफाई को लेकर लगातार काम जारी है. प्रशासन की ओर से हर संभव जगह को ऊंचा किया जा रहा है.

patna
2019 में डूबा पटना

प्रशासन का दावा है कि इस बार हालात खराब नहीं होंगे और पटना नहीं डूबेगा. हालांकि, इस वर्ष भी मानसून की हल्की बारिश में ही राजधानी के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. प्रशासनिक तैयारियों पर जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया है इस साल पटना के किसी इलाके में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न ना हो इसको लेकर नगर निगम और बुडको की टीम लगातार मुस्तैद है. जिला प्रशासन लगातार इनके कार्यों पर निगरानी रख रहा है.

patna
जिला प्रशासन युद्धस्तर पर कर रहा तैयारी

इनलेट-आउटलेट नालों को कराया जा रहा दुरुस्त
जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि जलजमाव की स्थिति उत्पन्न न हो इसको लेकर बीते 1 जून से ही सभी बड़े और छोटे नालों से अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू किया गया है. इसके साथ ही उन नालों की साफ-सफाई भी जारी है. पटना के सभी संप हाउस को ऊंचा करवाया गया है. इनलेट और आउटलेट नालों को दुरुस्त करने की कवायद भी लगातार जारी है.

देखें पूरी रिपोर्ट

संप हाउस के मोटर बंद
संप हाउस के मोटर बंद होने के मामले पर जिलाधिकारी ने बताया कि पटना के सभी संप हाउस के मोटर बेहतर ढंग से काम कर रहे हैं. कुछ संप हाउस के मोटर मरम्मती के कार्य जारी है. इसकी मॉनिटरिंग जिला प्रशासन कर रहा है. जिलाधिकारी ने यह भी बताया है कि इन सब कार्यों पर निगरानी के लिए 7 सदस्यों टीम बनाई गई है. अगर इस साल पटना के किसी इलाके में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न होती है तो यह पूरी जवाबदेही उन 7 सदस्यों की होगी.

patna
जलजमाव के कारण जीवन हुआ मुहाल

जाप संरक्षक ने दी चेतावनी
जलजमाव के संभावित खतरे को लेकर जाप संरक्षक पप्पू यादव ने सरकार को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि अगर इस वर्ष पटना के किसी इलाके में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न होती है तो बिहार सरकार और उनके अधिकारियों की खैर नहीं है. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार मानसून के पहले राहत कार्य शुरू नहीं करवाती और मानसून आने के कुछ दिन पहले काम शुरू कराया जाता है. जिसमें पैसे की बंदरबांट जमकर होता है.

patna
निरीक्षण करने पहुंचे जाप संरक्षक

आरोपों पर डीएम का जवाब
पप्पू यादव के आरोपों का जवाब देते हुए जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया की लॉकडाउन की वजह से नगर निगम की ओर से चलाए जा रहे कार्यों में देरी हुई है. मजदूर नहीं मिल रहे थे इसलिए नाला उड़ाही और नाला कनेक्शन का कार्य शुरू नहीं हो पाया. मौके पर उन्होंने पटनावासियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि इस वर्ष राजधानी पटना के लोगों को जलजमाव की पीड़ा से नहीं गुजरना पड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.