पटना: पिछले साल हुई मानसून की बारिश ने जिला प्रशासन और नगर निगम की पोल खोलकर रख दी थी. जिसके बाद सरकार की जमकर किरकिरी हुई थी. ऐसे में इस साल प्रशासन और निगम अलर्ट मोड पर है. युद्धस्तर पर तैयारियां की जा रही हैं. नाला उड़ाही, अतिक्रमण मुक्ति और साफ-सफाई को लेकर लगातार काम जारी है. प्रशासन की ओर से हर संभव जगह को ऊंचा किया जा रहा है.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-01-vis-dm-on-jaljamaw-pkg-story-bh10018_17062020101714_1706f_00326_797.jpg)
प्रशासन का दावा है कि इस बार हालात खराब नहीं होंगे और पटना नहीं डूबेगा. हालांकि, इस वर्ष भी मानसून की हल्की बारिश में ही राजधानी के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. प्रशासनिक तैयारियों पर जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया है इस साल पटना के किसी इलाके में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न ना हो इसको लेकर नगर निगम और बुडको की टीम लगातार मुस्तैद है. जिला प्रशासन लगातार इनके कार्यों पर निगरानी रख रहा है.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-01-vis-dm-on-jaljamaw-pkg-story-bh10018_17062020101714_1706f_00326_836.jpg)
इनलेट-आउटलेट नालों को कराया जा रहा दुरुस्त
जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि जलजमाव की स्थिति उत्पन्न न हो इसको लेकर बीते 1 जून से ही सभी बड़े और छोटे नालों से अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू किया गया है. इसके साथ ही उन नालों की साफ-सफाई भी जारी है. पटना के सभी संप हाउस को ऊंचा करवाया गया है. इनलेट और आउटलेट नालों को दुरुस्त करने की कवायद भी लगातार जारी है.
संप हाउस के मोटर बंद
संप हाउस के मोटर बंद होने के मामले पर जिलाधिकारी ने बताया कि पटना के सभी संप हाउस के मोटर बेहतर ढंग से काम कर रहे हैं. कुछ संप हाउस के मोटर मरम्मती के कार्य जारी है. इसकी मॉनिटरिंग जिला प्रशासन कर रहा है. जिलाधिकारी ने यह भी बताया है कि इन सब कार्यों पर निगरानी के लिए 7 सदस्यों टीम बनाई गई है. अगर इस साल पटना के किसी इलाके में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न होती है तो यह पूरी जवाबदेही उन 7 सदस्यों की होगी.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-01-vis-dm-on-jaljamaw-pkg-story-bh10018_17062020101714_1706f_00326_568.jpg)
जाप संरक्षक ने दी चेतावनी
जलजमाव के संभावित खतरे को लेकर जाप संरक्षक पप्पू यादव ने सरकार को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि अगर इस वर्ष पटना के किसी इलाके में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न होती है तो बिहार सरकार और उनके अधिकारियों की खैर नहीं है. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार मानसून के पहले राहत कार्य शुरू नहीं करवाती और मानसून आने के कुछ दिन पहले काम शुरू कराया जाता है. जिसमें पैसे की बंदरबांट जमकर होता है.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-01-vis-dm-on-jaljamaw-pkg-story-bh10018_17062020101714_1706f_00326_626.jpg)
आरोपों पर डीएम का जवाब
पप्पू यादव के आरोपों का जवाब देते हुए जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया की लॉकडाउन की वजह से नगर निगम की ओर से चलाए जा रहे कार्यों में देरी हुई है. मजदूर नहीं मिल रहे थे इसलिए नाला उड़ाही और नाला कनेक्शन का कार्य शुरू नहीं हो पाया. मौके पर उन्होंने पटनावासियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि इस वर्ष राजधानी पटना के लोगों को जलजमाव की पीड़ा से नहीं गुजरना पड़ेगा.