ETV Bharat / state

Ram Navami 2023: पटना के दानापुर में रामनवमी को लेकर सख्ती, बिना लाइसेंस नहीं निकलेगा जुलूस - पटना में रामनवमी

बिहार के पटना में रामनवमी को लेकर पुलिस-प्रशासन सख्त है. बिना लाइसेंस लिए जुलूस नहीं निकाला जाएगा. साथ ही जुलूस में हथियार के प्रदर्शन पर रोक लगाई गई है. ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. लोगों से शांति पूर्वक रामनवमी मनाने की अपील की गई है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 29, 2023, 8:41 PM IST

पटना में रामनवमी को लेकर बैठक

पटनाः बिहार के पटना में रामनवमी को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. बुधवार की शाम पुलिस-प्रशासन ने जनप्रतिनिधियों के साथ शांति समिति की बैठक कर कई निर्देश दिए. दानापुर अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि बगैर लाइसेंस के एक भी रामनवमी का जुलूस नहीं निकाला जाएगा. जुलूस में आर्म्स पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगी. कोई भी व्यक्ति हथियार लेकर जुलूस में शामिल नहीं होंगे, अन्यथा उनकी गिरफ्तारी की जाएगी.

यह भी पढ़ेंः Chirag Paswan Chaitra Navratri: महाअष्टमी में चिराग पासवान ने की कन्या पूजा.. देखें तस्वीरें

30 मजिस्ट्रेट की नियुक्तिः दानापुर अनुमंडल में सुरक्षा व्यवस्था के लिए अलग-अलग जगह 30 मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है. जुलूस में वैसे लोगों पर पुलिस प्रशासन की निगाह रहेगी जो अफवाह फैलाते हैं. जो पुराने लाइसेंस में डीजे बजाने की अनुमति है, उन्हें डीजे ले जाने की अनुमति रहेगी पर साउंड पर प्रतिबंध रहेगा. पूर्व से विवादित जगह पर स्पेशल फोर्स और मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी. एसडीओ ने बताया कि सभी लोग शांति पूर्वक रामनवमी की जुलूस निकाले और भगवान राम की पूजा अर्चना करें.

पुलिस बल की तैनातीः दानापुर अनुमंडल अधिकारी प्रदीप कुमार ने कहा कि प्रशासन की ओर से रामनवमी को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. जिलाधिकारी और एसएसपी के संयुक्त आदेश के अनुसार शहर में सख्ती रहेगी. दानापुर अनुमंडल क्षेत्र में अलग-अलग मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी. अतिसंवेदनशील स्थलों का चयन किया गया है, जहां पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी. जुलूस के नेतृत्वकर्ता के साथ बैठक भी गई है, जिसमें शांति बनाए रखने की अपील की गई है.

"बैठक में सभी को निर्देश दिया गया है कि शांति बनाए रखें. क्षेत्र में अलग अलग जगहों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी. अतिसंवेदनशील स्थलों का चयन भी किया गया है. शांति समिति की बैठक में जुलूस निकालने को लेकर कई निर्देश दिया गया है." -प्रदीप कुमार, अनुमंडल अधिकारी, दानापुर

गंगा जमुना तहजीब पेश करेंः फुलवारी शरीफ में भी रामनवमी को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. फुलवारीशरीफ एएसपी मनीष कुमार सिन्हा ने दोनों समुदाय के लोगों के साथ बैठक कर गंगा जमुना तहजीब को बरकरार रखने की अपील की है. साथ ही फुलवारी के कई चिह्नित जगहों पर मजिस्ट्रेट की भी नियुक्ति करने की बात कही. एएसपी ने अपील करते हुए कहा है कि गंगा जमुनी तहजीब का पूरी तरह पालन करें और आपसी भाईचारे की पैगाम दे. फुलवारीशरीफ वैसे भी एक अलग पहचान से जाना जाता है. उस पहचान की मर्यादा को कायम रखें.

"रामनवमी और नवरात्र को लेकर यहां के लोगों के साथ शांति समिति की बैठक की गई है. दोनों समुदाय के लोगों और जनप्रतिनिधियों ने बैठक में हिस्सा लिया. इसमें सभी लोगों ने शांति बनाए रखने पर विचार किया. लोगों से अपील की गई है कि शांति पूर्वक रामनवमी मनाएं." -मनीष कुमार, एएसपी, फुलवारी शरीफ

पटना में रामनवमी को लेकर बैठक

पटनाः बिहार के पटना में रामनवमी को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. बुधवार की शाम पुलिस-प्रशासन ने जनप्रतिनिधियों के साथ शांति समिति की बैठक कर कई निर्देश दिए. दानापुर अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि बगैर लाइसेंस के एक भी रामनवमी का जुलूस नहीं निकाला जाएगा. जुलूस में आर्म्स पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगी. कोई भी व्यक्ति हथियार लेकर जुलूस में शामिल नहीं होंगे, अन्यथा उनकी गिरफ्तारी की जाएगी.

यह भी पढ़ेंः Chirag Paswan Chaitra Navratri: महाअष्टमी में चिराग पासवान ने की कन्या पूजा.. देखें तस्वीरें

30 मजिस्ट्रेट की नियुक्तिः दानापुर अनुमंडल में सुरक्षा व्यवस्था के लिए अलग-अलग जगह 30 मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है. जुलूस में वैसे लोगों पर पुलिस प्रशासन की निगाह रहेगी जो अफवाह फैलाते हैं. जो पुराने लाइसेंस में डीजे बजाने की अनुमति है, उन्हें डीजे ले जाने की अनुमति रहेगी पर साउंड पर प्रतिबंध रहेगा. पूर्व से विवादित जगह पर स्पेशल फोर्स और मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी. एसडीओ ने बताया कि सभी लोग शांति पूर्वक रामनवमी की जुलूस निकाले और भगवान राम की पूजा अर्चना करें.

पुलिस बल की तैनातीः दानापुर अनुमंडल अधिकारी प्रदीप कुमार ने कहा कि प्रशासन की ओर से रामनवमी को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. जिलाधिकारी और एसएसपी के संयुक्त आदेश के अनुसार शहर में सख्ती रहेगी. दानापुर अनुमंडल क्षेत्र में अलग-अलग मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी. अतिसंवेदनशील स्थलों का चयन किया गया है, जहां पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी. जुलूस के नेतृत्वकर्ता के साथ बैठक भी गई है, जिसमें शांति बनाए रखने की अपील की गई है.

"बैठक में सभी को निर्देश दिया गया है कि शांति बनाए रखें. क्षेत्र में अलग अलग जगहों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी. अतिसंवेदनशील स्थलों का चयन भी किया गया है. शांति समिति की बैठक में जुलूस निकालने को लेकर कई निर्देश दिया गया है." -प्रदीप कुमार, अनुमंडल अधिकारी, दानापुर

गंगा जमुना तहजीब पेश करेंः फुलवारी शरीफ में भी रामनवमी को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. फुलवारीशरीफ एएसपी मनीष कुमार सिन्हा ने दोनों समुदाय के लोगों के साथ बैठक कर गंगा जमुना तहजीब को बरकरार रखने की अपील की है. साथ ही फुलवारी के कई चिह्नित जगहों पर मजिस्ट्रेट की भी नियुक्ति करने की बात कही. एएसपी ने अपील करते हुए कहा है कि गंगा जमुनी तहजीब का पूरी तरह पालन करें और आपसी भाईचारे की पैगाम दे. फुलवारीशरीफ वैसे भी एक अलग पहचान से जाना जाता है. उस पहचान की मर्यादा को कायम रखें.

"रामनवमी और नवरात्र को लेकर यहां के लोगों के साथ शांति समिति की बैठक की गई है. दोनों समुदाय के लोगों और जनप्रतिनिधियों ने बैठक में हिस्सा लिया. इसमें सभी लोगों ने शांति बनाए रखने पर विचार किया. लोगों से अपील की गई है कि शांति पूर्वक रामनवमी मनाएं." -मनीष कुमार, एएसपी, फुलवारी शरीफ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.