पटना: नए साल के आगमन को लेकर पटना पुलिस पूरे तरीके से अलर्ट मोड में आ गई है. पुलिस मुख्यालय के माध्यम से जारी आदेश के बाद तमाम चौक-चौराहों के साथ-साथ गली कूचे में भी पुलिस पूरे मुस्तैदी के साथ शराब माफियाओं और शराब पीकर सड़कों पर तफरी करने वाले लोगों पर नकेल कसते नजर आ रही है.
नए साल को लेकर पुलिस मुस्तैद
नए साल आगमन को लेकर राजधानी की क्या सुरक्षा व्यवस्था है, इसे लेकर ईटीवी भारत की टीम ने सुबह से जायजा लेना शुरू कर दिया. पटना के कई प्रमुख चौक-चौराहों पर सुरक्षा व्यवस्था ग्राउंड जीरो का जायजा लिया गया. जिले के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र, पीरबहोर थाना क्षेत्र, कंकड़बाग थाना क्षेत्र, कदम कुआं थाना क्षेत्र, गांधी मैदान थाना क्षेत्र, और कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस चौक-चौराहों पर बड़ी मुस्तैदी के साथ तलाशी लेती नजर आई.
शराब पीकर सड़कों पर घूमने वाले लोगों पर नकेल कसना शुरू
कदमकुआं थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि नए वर्ष आगमन के पूर्व इलाके में घूम रहे है. इसके साथ ही अवांछित तत्व और शराब माफियाओं के साथ-साथ शराब पीकर सड़कों पर घूमने वाले लोगों पर नकेल कसने की मुहिम शुरू की गई है. वहीं दूसरी ओर पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के कारगिल चौक पर भी पुलिसकर्मी मुस्तैदी के साथ सड़कों से गुजरने वाली गाड़ियों की सघनता के साथ चेकिंग करते नजर आए.
देर रात गली-कूचों में जांच
सुबह से लेकर दोपहर तक पटना के कई प्रमुख चौक-चौराहों का जायजा लिया गया. देर शाम दलदली रोड के गली-कूचो में डीएसपी सुरेश चौधरी के नेतृत्व में सघनता के साथ जांच की गई. इस मौके पर मौजूद डीएसपी सुरेश कुमार ने बताया कि नए वर्ष को लेकर यह सुरक्षा जांच की जा रही है.