पटनाः पूरे विश्व के साथ-साथ बिहार में भी कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. सरकार इसको लेकर चिंतित दिखाई पड़ रही है. जिसको देखते हुए बिहार के कई जिलों में फिर से लॉकडाउन लगाया गया है. वहीं, बिहार के जिन जिलों में लॉकडाउन लगाया गया है. वहां के डीएम ने प्रेस कॉफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी.
डीएम ने प्रेस कॉफ्रेंस कर लगाए गए लॉकडाउन की जानकारी दी
मुंगेर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने के कारण मुंगेर डीएम ने गुरुवार को समाहरणालय सभा कक्ष में संवाददाता सम्मेलन कर आयोजित कर बताया कि दिनांक 10 जुलाई से 16 जुलाई तक जिले में संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान केवल आवश्यक वस्तुओं की दुकानें ही खुलेंगे. निजी वाहनों के परिचालन पर पूर्णत प्रतिबंध रहेगा. सरकारी कर्यालय और गैर सरकारी जरूरी कार्यालय शर्तों के साथ खुलेंगे. सामाजिक धार्मिक एवं राजनीतिक गतिविधियां बंद रहेंगी. किराना, फल, सब्जी पेट्रोल पंप और दवा की दुकानें ही खुलेंगी.
खगड़िया में 5 दिनों का लॉकडाउन
वहीं, खगड़िया के उस विकास आयुक्त राम निरंजन चौधरी ने बताया कि जिले में लगातार बढ़ रहे संक्रमण और मौत को देखते हुए 5 दिन का लॉक डाउन लगाया गया है. इस दौरान आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खोलने की छूट दी गई है. लॉक डाउन में सब्जी दुकान, मिट व मछली दुकान, राशन, पेट्रोल पंप, मेडिकल, अस्पताल ये सब खुली रहेंगी. सरकारी दफ्तर निजी दफ्तर व अन्य बाजार की दुकानें बंद रहेंगी.
पूर्णिया में 7 दिनों का लॉकडाउन
पूर्णिया के डीएम राहुल कुमार ने गुरुवार को प्रेस कॉफ्रेंस कर बताया कि जिले में 7 दिनों का लॉक डाउन लगाया गया है. इस दौरान जितने भी व्यवसायिक व निजी प्रतिष्ठान हैं वे बंद रहेंगे. वहीं आवश्यक सामग्रियों से जुड़े दूध, दवा, किराना, फल-सब्जी, कृषि उत्पाद, पशु चारा से जुड़े दुकानों को खोलने की अनुमति रहेगी. इसके साथ ही सभी सरकारी कार्यालय खुले रहेंगे. लेकिन आम जनों का प्रवेश प्रतिबंधित होगा. ई-कॉमर्स सेवाएं जारी रहेंगी. आवश्यक व आपातकालीन सेवाओं से जुड़े मालवाहक वाहनों के परिचालन की अनुमति रहेगी.
कटिहार में नहीं लगाया गया है लॉकडाउन
कटिहार डीएम कवंल तनुज ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अभी तक 6327 सैंपल जांच के लिए लिए गए हैं. जिसमें कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 402 हैं. जिसमें 344 पुरुष हैं और 58 महिलाएं शामिल हैं. वहीं 329 लोग ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं और वर्तमान में 72 एक्टिव केस रह गए हैं. वहीं, डीएम ने बताया कि जिले में एक्टिव केस की संख्या नियंत्रण में है. इसलिए जिले वासियों से अपील करते हैं कि लोगों को पैनिक होने की जरूरत नहीं है और कटिहार का पूरे राज्य की तुलना में ग्रोथ रेट स्टेट रेट से कम है. वहीं डीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मास्क का उपयोग अवश्य करें और सामाजिक दूरी को बनाकर रखें.
भोजपुर में 6 दिनों का लॉकडाउन
भोजपुर जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने बाताया कि 11 जुलाई सुबह 6 बजे से लेकर 16 जुलाई शाम 6 बजे तक लॉकडाउन की घोषणा की गई है. कोरोना से लोगों को बचाने के लिए जिला प्रशासन ने यह बड़ा कदम उठाया है. प्रशासन की ओर से एक नई गाइडलाइन भी जारी की गई है. डीएम ने आरा नगर निगम क्षेत्र के अंदर आने वाले शीश महल चौक क्षेत्र, मठिया क्षेत्र, शिवगंज और केजी रोड क्षेत्र में स्थित दुकानों और प्रतिष्ठानों को बंद रखने का आदेश दिया है.
मुजफ्फरपुर में नहीं लगाया गया लॉकडाउन
मुजफ्फरपुर में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ रहे मामलों को लेकर जिले में भले ही लॉकडाउन प्रभावी नहीं किया गया है. लेकिन अब प्रशासनिक सख्ती बढ़ाने की दिशा में पहल शुरू हो गई है. कोरोना को लेकर जिला प्रशासन ने सख्ती बढ़ाते हुए जिले में व्यावसायिक गतिविधियों को अगले 5 दिनों के लिए सीमित करने का निर्णय लिया है.
चौक-चौराहों पर लोगों की जांच पड़ताल
भागलपुर के एसपी सिटी सुशांत कुमार सरोज ने कहा की कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने लॉक डाउन की घोषणा की है. जो कि 7 दिनों तक चलेगा. इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और लगातार सभी चौक-चौराहों पर लोगों की जांच पड़ताल कर रही है.
भागलपुर में पहले दिन नहीं दिखा लॉकडाउन का असर
वहीं, भागलपुर में पहले दिन लॉकडाउन का कोई असर नहीं देखा गया. जिले के उल्टा पुल पर आम दिनों की तरह ही नजारा देखने को मिला. रोजाना की तरह फल की दुकान लगी रही और लोग खरीदारी भी करते नजर आए. जबकि वहां पर पुलिस बल लगाए गए थे. लेकिन वह मूकदर्शक बने हुए थे.