पटना: जिले में छठ के महापर्व को लेकर तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है. वहीं फुलवरी शरीफ के नगर परिषद ने बहादुरपुर सूर्य मंदिर स्थित तालाब में छठ पूजा को लेकर साफ-सफाई की जा रही है.
छठ को लेकर विशेष तैयारी
फुलवरी शरीफ नगर परिषद के वार्ड-24 में स्थित सूर्य मंदिर तालाब को नगर परिषद ने अपने स्तर से युद्ध स्तर पर तैयारी करना शुरू कर दिया है. इसे लेकर नगर अध्यक्ष आफताब आलम सहित वार्ड सदस्य गण भी मौजूद रहे. घाटों पर साफ-सफाई के साथ-साथ तालाबों का शुद्धीकरण भी किया जा रहा है. इसके साथ ही घाट के किनारे लाइट की भी व्यवस्था की जा रही हैं. वहीं नगर अध्यक्ष ने खुद बहादुरपुर सूर्य मंदिर तालाब की व्यवस्था और तैयारियों को लेकर मॉनेटरिंग कर रहे हैं.
जारी किया गया गाइडलाइन
कोरोना काल में त्योहार को लेकर सरकार और स्थानीय एजेंसियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इसके लिए प्रशासन पहले से ही तैयारियों में जुटा हुआ है. कोरोना को देखते हुए सरकार के माध्यम से आवश्यक गाइडलाइन जारी किया गया है.