ETV Bharat / state

पुलिस पर हमला करने वाले नामजद आरोपियों पर तत्काल होगी कार्रवाई, चलेगा स्पीडी ट्रायल: ADG लॉ एंड ऑर्डर - बिहार में बढ़ता क्राइम

बिहार में अपराधिक मामले लगातार (Crime Increase In Bihar) बढ़ते जा रहे हैं. आम आदमी की बात तो छोड़ दीजिए, अब पुलिस वाले भी अपराधियों के निशाने पर हैं. प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर पर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं. पुलिस पर बढ़ते हमले पर एडीजी संजय सिंह ने अपराधियों को सख्त संदेश दिया है. पढ़ें पूरी खबर....

संजय सिंह, ADG लॉ एंड ऑर्डर
संजय सिंह, ADG लॉ एंड ऑर्डर
author img

By

Published : Feb 3, 2022, 2:52 PM IST

पटनाः बिहार में इन दिनों पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों पर लगातार जानलेवा हमले (Attack On Police In Bihar) हो रहे हैं. यह बात बिहार के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर संजय सिंह (ADG Sanjay Singh) ने भी ऑन द कैमरा स्वीकार की है. बिहार पुलिस मुख्यालय ने पुलिस पर हो रहे हमले को बेहद गंभीरता से लिया है. साथ ही संजय सिंह ने औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाना में पदस्थापित SI बीरेंद्र पासवान पर जानलेवा हमले के बाद इलाज के दौरान हुई मौत पर अफसोस भी जाहिर किया. उन्होंने कहा कि कोई भी अपराधी बख्शे नहीं जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः Rohtas Crime: थानेदार को अपराधियों ने मारी गोली, गंभीर हालत में वाराणसी रेफर

संजय सिंह ने बताया कि औरंगाबाद मामले में मुख्य आरोपी महिला के साथ अब तक कुल 16 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन सभी से पूछताछ भी की गई. पूछताछ के आधार पर औरंगाबाद पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है. वहीं बीते 2 फरवरी को दानापुर के रूपसपुर मामले में भी घटित घटना में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि सासाराम में हुए पुलिस पर हमले की घटना में लगातार छापेमारी की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः पटना में शराब पकड़ने गई पुलिस पर हमला, सब इंस्पेक्टर समेत 4 पुलिसकर्मी घायल

'बिहार में लगातार शराब माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर गिरफ्तारी की जा रही है. जिस वजह से अपराधी अपने बचाव में पुलिस पर हमले कर रहे हैं. थानेदार को निर्देश दिया गया है कि अगर उनके थाना अंतर्गत किसी तरह का मामला घटित होता है, तो एफआईआर दर्ज कर अज्ञात नहीं बल्कि नामजद को सलाखों के पीछे डालें. आम पब्लिक से भी अपील है कि पुलिस का सहयोग करें ना कि पुलिस पर हमला करें. ऐसे करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी'- संजय सिंह, ADG लॉ एंड ऑर्डर



ये भी पढ़ें: VIDEO: बेतिया में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर हमला, लाठीचार्ज के बाद भागे उपद्रवी

एडीजी ने आगे बताया कि कहा कि सभी जिले के पुलिस कप्तान को इस बात के निर्देश मुख्यालय स्तर पर जारी किया गया है कि अगर कहीं किसी भी तरह की कार्रवाई करने के लिये पुलिस बल निकलती है, तो पूरी तैयारी के साथ निकले. बाबजूद इसके इस तरह की कोई घटना होती है, तो अज्ञात लोगों के विरुद्ध नहीं बल्कि शिनाख़्त कर नामजद लोगों के खिलाफ FIR की जाए. ताकि ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके.

ये भी पढ़ेंः औरंगाबाद में ऑपरेशन के दौरान पुलिस टीम पर हमला, एक दारोगा गंभीर रूप से घायल

बताते चलें कि बीते 27 जनवरी को औरंगाबाद में ड्यूटी के दौरान एसआई बीरेंद्र पासवान पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया था. जिसके बाद इलाज के दौरान उनकी पटना में मौत हो गई. वहीं, गुरुवार को सासाराम के दरिगांव थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार को गोली मर दी गई. थानाध्यक्ष NH पर लूटपाट की सूचना मिलने पर कार्रवाई के लिए गए थे, इसी दौरान अपराधियों ने दारोगा को गोली मर दी. इस गोलीबारी में थानाध्यक्ष को हथेली में गोली लगी. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए वराणसी रेफर कर दिया गया.

इससे पहले 2 फरवरी को राजधानी पटना के रूपसपुर थाना अंतर्गत शराब व्यवसाई को पकड़ने गई पुलिस पर हमला किया गया. जिसमें 4 पुलिसकर्मी घायल हुए. इन तमाम घटनाओं को लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय ने कड़े एक्शन लिए हैं. जिसमें सभी जिले के एसपी को ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटनाः बिहार में इन दिनों पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों पर लगातार जानलेवा हमले (Attack On Police In Bihar) हो रहे हैं. यह बात बिहार के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर संजय सिंह (ADG Sanjay Singh) ने भी ऑन द कैमरा स्वीकार की है. बिहार पुलिस मुख्यालय ने पुलिस पर हो रहे हमले को बेहद गंभीरता से लिया है. साथ ही संजय सिंह ने औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाना में पदस्थापित SI बीरेंद्र पासवान पर जानलेवा हमले के बाद इलाज के दौरान हुई मौत पर अफसोस भी जाहिर किया. उन्होंने कहा कि कोई भी अपराधी बख्शे नहीं जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः Rohtas Crime: थानेदार को अपराधियों ने मारी गोली, गंभीर हालत में वाराणसी रेफर

संजय सिंह ने बताया कि औरंगाबाद मामले में मुख्य आरोपी महिला के साथ अब तक कुल 16 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन सभी से पूछताछ भी की गई. पूछताछ के आधार पर औरंगाबाद पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है. वहीं बीते 2 फरवरी को दानापुर के रूपसपुर मामले में भी घटित घटना में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि सासाराम में हुए पुलिस पर हमले की घटना में लगातार छापेमारी की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः पटना में शराब पकड़ने गई पुलिस पर हमला, सब इंस्पेक्टर समेत 4 पुलिसकर्मी घायल

'बिहार में लगातार शराब माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर गिरफ्तारी की जा रही है. जिस वजह से अपराधी अपने बचाव में पुलिस पर हमले कर रहे हैं. थानेदार को निर्देश दिया गया है कि अगर उनके थाना अंतर्गत किसी तरह का मामला घटित होता है, तो एफआईआर दर्ज कर अज्ञात नहीं बल्कि नामजद को सलाखों के पीछे डालें. आम पब्लिक से भी अपील है कि पुलिस का सहयोग करें ना कि पुलिस पर हमला करें. ऐसे करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी'- संजय सिंह, ADG लॉ एंड ऑर्डर



ये भी पढ़ें: VIDEO: बेतिया में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर हमला, लाठीचार्ज के बाद भागे उपद्रवी

एडीजी ने आगे बताया कि कहा कि सभी जिले के पुलिस कप्तान को इस बात के निर्देश मुख्यालय स्तर पर जारी किया गया है कि अगर कहीं किसी भी तरह की कार्रवाई करने के लिये पुलिस बल निकलती है, तो पूरी तैयारी के साथ निकले. बाबजूद इसके इस तरह की कोई घटना होती है, तो अज्ञात लोगों के विरुद्ध नहीं बल्कि शिनाख़्त कर नामजद लोगों के खिलाफ FIR की जाए. ताकि ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके.

ये भी पढ़ेंः औरंगाबाद में ऑपरेशन के दौरान पुलिस टीम पर हमला, एक दारोगा गंभीर रूप से घायल

बताते चलें कि बीते 27 जनवरी को औरंगाबाद में ड्यूटी के दौरान एसआई बीरेंद्र पासवान पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया था. जिसके बाद इलाज के दौरान उनकी पटना में मौत हो गई. वहीं, गुरुवार को सासाराम के दरिगांव थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार को गोली मर दी गई. थानाध्यक्ष NH पर लूटपाट की सूचना मिलने पर कार्रवाई के लिए गए थे, इसी दौरान अपराधियों ने दारोगा को गोली मर दी. इस गोलीबारी में थानाध्यक्ष को हथेली में गोली लगी. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए वराणसी रेफर कर दिया गया.

इससे पहले 2 फरवरी को राजधानी पटना के रूपसपुर थाना अंतर्गत शराब व्यवसाई को पकड़ने गई पुलिस पर हमला किया गया. जिसमें 4 पुलिसकर्मी घायल हुए. इन तमाम घटनाओं को लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय ने कड़े एक्शन लिए हैं. जिसमें सभी जिले के एसपी को ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.