ETV Bharat / state

बिहार महासमर 2020: निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए पुलिस मुख्यालय अलर्ट- ADG

राजधानी पटना समेत बिहार के सभी बॉर्डर इलाकों और चेक पोस्ट पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाई जा रही है ताकि धनबल का प्रयोग कर चुनाव को प्रभावित नहीं किया जाए.

author img

By

Published : Oct 19, 2020, 5:51 PM IST

bihar assembly election 2020
bihar assembly election 2020

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव 2020 शांतिपूर्ण और निष्पक्ष हो सके इसके लिए पुलिस मुख्यालय ने अपनी कमर कस ली है. पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस और जिला प्रशासन के स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने बताया कि बेउर जेल से 15 कुख्यात अपराधियों को दूसरे जेल में शिफ्ट किया गया है.

संदिग्धों से लगवाई जा रही हाजिरी
एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने बताया कि जमानत पर छूटे ढाई सौ अपराधियों पर सीसीए लगाया गया है. बिहार के थानों में गुंडा रजिस्टर भी अपडेट किया गया है. ऐसे बदमाश जिन पर पुलिस को पहले के चुनाव में गड़बड़ी करने का संदेह है उनसे हर दिन थाने में हाजिरी लगवाई जा रही है.

एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र कुमार

231 कुख्यात अपराधियों को किया गया तड़ीपार
जितेंद्र कुमार ने बताया कि 231 कुख्यात अपराधियों को तड़ीपार कर दिया गया है. वे चुनाव तक दूसरे जिले में रहेंगे और रोज थाने में जाकर हाजिरी लगाएंगे. चुनाव में गड़बड़ी करने वाले 26,000 संदिग्धों पर धारा 107 के तहत कार्रवाई की गई है. वहीं 5,000 लोगों को विभिन्न थाने में बुलाकर बांड भरवाया गया है.

फ्लाइंग स्क्वायड व स्टैटिक स्क्वायड टीम की तैनाती
एडीजी ने बताया कि राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में फ्लाइंग स्क्वायड व स्टैटिक स्क्वायड की टीम की तैनाती की गई है. इन टीमों का नेतृत्व करने के लिए एक मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है. बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार पुलिस के साथ अर्धसैनिक बल और दूसरे राज्यों की पुलिस की भी तैनाती किया जा रहा है.चुनाव आयोग के साथ पुलिस मुख्यालय और जिला प्रशासन बिहार चुनाव 2020 को स्वच्छ और निष्पक्ष करवाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहा है.

bihar assembly election 2020
चेकिंग अभियान

नक्सल प्रभावित इलाकों में अर्धसैनिक बल
पुलिस मुख्यालय बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अलर्ट है. बाहर से आए अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियों को राजधानी पटना समेत बिहार के सभी जिलों में तैनात किया गया है. नक्सल प्रभावित इलाकों में अर्धसैनिक बल की ज्यादा तैनाती की गई है ताकि इस बार के चुनाव में नक्सली चुनाव को प्रभावित न कर पाए.

चलाई जा रही सघन वाहन चेकिंग अभियान
स्थानीय थानों के सहयोग से लगातार वाहन चेकिंग अभियान और फ्लैग मार्च किया जा रहा है. राजधानी पटना समेत बिहार के सभी बॉर्डर इलाकों और चेक पोस्ट पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाई जा रही है ताकि धनबल का प्रयोग कर चुनाव को प्रभावित नहीं किया जाए. पुलिस मुख्यालय समेत जिले के सभी एसपी के कार्यालय में चुनाव सेल का गठन किया गया है. प्रतिदिन चुनाव सेल से पुलिस मुख्यालय को जानकारी दी जाती है.

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव 2020 शांतिपूर्ण और निष्पक्ष हो सके इसके लिए पुलिस मुख्यालय ने अपनी कमर कस ली है. पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस और जिला प्रशासन के स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने बताया कि बेउर जेल से 15 कुख्यात अपराधियों को दूसरे जेल में शिफ्ट किया गया है.

संदिग्धों से लगवाई जा रही हाजिरी
एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने बताया कि जमानत पर छूटे ढाई सौ अपराधियों पर सीसीए लगाया गया है. बिहार के थानों में गुंडा रजिस्टर भी अपडेट किया गया है. ऐसे बदमाश जिन पर पुलिस को पहले के चुनाव में गड़बड़ी करने का संदेह है उनसे हर दिन थाने में हाजिरी लगवाई जा रही है.

एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र कुमार

231 कुख्यात अपराधियों को किया गया तड़ीपार
जितेंद्र कुमार ने बताया कि 231 कुख्यात अपराधियों को तड़ीपार कर दिया गया है. वे चुनाव तक दूसरे जिले में रहेंगे और रोज थाने में जाकर हाजिरी लगाएंगे. चुनाव में गड़बड़ी करने वाले 26,000 संदिग्धों पर धारा 107 के तहत कार्रवाई की गई है. वहीं 5,000 लोगों को विभिन्न थाने में बुलाकर बांड भरवाया गया है.

फ्लाइंग स्क्वायड व स्टैटिक स्क्वायड टीम की तैनाती
एडीजी ने बताया कि राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में फ्लाइंग स्क्वायड व स्टैटिक स्क्वायड की टीम की तैनाती की गई है. इन टीमों का नेतृत्व करने के लिए एक मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है. बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार पुलिस के साथ अर्धसैनिक बल और दूसरे राज्यों की पुलिस की भी तैनाती किया जा रहा है.चुनाव आयोग के साथ पुलिस मुख्यालय और जिला प्रशासन बिहार चुनाव 2020 को स्वच्छ और निष्पक्ष करवाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहा है.

bihar assembly election 2020
चेकिंग अभियान

नक्सल प्रभावित इलाकों में अर्धसैनिक बल
पुलिस मुख्यालय बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अलर्ट है. बाहर से आए अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियों को राजधानी पटना समेत बिहार के सभी जिलों में तैनात किया गया है. नक्सल प्रभावित इलाकों में अर्धसैनिक बल की ज्यादा तैनाती की गई है ताकि इस बार के चुनाव में नक्सली चुनाव को प्रभावित न कर पाए.

चलाई जा रही सघन वाहन चेकिंग अभियान
स्थानीय थानों के सहयोग से लगातार वाहन चेकिंग अभियान और फ्लैग मार्च किया जा रहा है. राजधानी पटना समेत बिहार के सभी बॉर्डर इलाकों और चेक पोस्ट पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाई जा रही है ताकि धनबल का प्रयोग कर चुनाव को प्रभावित नहीं किया जाए. पुलिस मुख्यालय समेत जिले के सभी एसपी के कार्यालय में चुनाव सेल का गठन किया गया है. प्रतिदिन चुनाव सेल से पुलिस मुख्यालय को जानकारी दी जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.