पटना:सिवान जिले के अंतर्गत महाराजगंज(Maharajganj) के भाजपा सांसद जर्नादन सिंह सिग्रीवाल (BJP MP Janardan Singh Sigriwal) की सांसद निधि से फर्जी चेक के जरिए 89 लाख रुपये की निकासी किए जाने के मामले में कार्रवाई जारी है. मामले की जांच आर्थिक अपराध इकाई (Economic Offenses Unit ) ने पूरी कर ली है. इस मामले में अबतक 4 अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए टीम लगातार दबिश दे रही है.
यह भी पढ़ें- साइबर अपराधियों ने एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार का बनाया फेक फेसबुक आईडी, लोगों से मांग रहे पैसे
सांसद निधी में सेंधमारी करने को लेकर दो आरोपियों को झारखंड से और दो को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया. एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र कुमार के मुताबिक इस पूरे कांड में बैंक के कुछ अधिकारी की भी गड़बड़ी पाई गई थी जिनके खिलाफ भी जल्द कार्रवाई होगी. साथ ही साथ उन्होंने कहा कि जल्द ही दो और अभियुक्त की गिरफ्तारी की जायेगी.
इस कांड में पाया गया कि अभियुक्त झारखंड और महाराष्ट्र से हैं. झारखंड और महाराष्ट्र से अबतक चार आरोपियों को अरेस्ट किया जा चुका है. साथ ही अनसंधान में पता चला कि अहमदनगर के बैंक ब्रांच में कर्मियों की प्रशासनिक चूक के कारण ही यह घटना हुई थी, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है. अभी दो अभियुक्त बचे हैं जिनकी गिरफ्तारी शेष है.- जितेंद्र कुमार, एडीजी, पुलिस मुख्यालय
पूरा मामला नवंबर, 2020 का है. महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के लिए छपरा के बैंक ऑफ बड़ौदा में जमा राशि को जालसाजों ने फर्जी चेक के जरिए निकाल लिया था.
पहली बार चेक से 42 लाख और दूसरी बार 47 लाख रुपये निकाले गए. मामले का खुलासा होने पर सारण के जिला योजना पदाधिकारी के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. इसमें संदीप कोठारी और बैंक आफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक को प्राथमिकी अभियुक्त बनाते हुए जालसाजी व षड्यंत्र का मामला दर्ज किया गया था.