ETV Bharat / state

बोले ADG- निष्पक्ष और शांतिपूर्ण विधानसभा चुनाव कराने को लेकर हैं तैयार हम - बिहार चुनाव को लेकर एडीजी का बयान

एडीजी जितेंद्र कुमार ने कहा है कि चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण सफल करवाने को लेकर हम कटिबद्ध हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए पुलिस मुख्यालय तैयार है.

patna
पटना पुलिस मुख्यालय एडीजी जितेंद्र कुमार
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 3:41 PM IST

पटना: बिहार पुलिस एक तरफ जहां कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन का अनुपालन करवाने में लगी है. वहीं दूसरी ओर बिहार में आगामी महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय ने अपनी तैयारियां पूरी कर रखी है. चुनाव को सफल कराने की सबसे अहम भूमिका पुलिस की ही होती है.

पुलिस इलेक्शन सेल का गठन
पुलिस मुख्यालय के साथ-साथ सभी जिलों में पुलिस इलेक्शन सेल का गठन किया गया है. यह सेल पुलिस केंद्र में बनाई गई है. विधानसभा चुनाव को लेकर एडीजी जितेंद्र कुमार ने सभी एसएसपी और एसपी को इस संबंध में दिशा-निर्देश दिया था. यह इलेक्शन सेल अपने-अपने जिलों में चुनाव संबंधी डाटा के संकलन के साथ चुनाव के कार्य की देखरेख करेंगे.

चुनाव आयोग के निर्देश का पालन
एडीजी जितेंद्र कुमार ने बताया कि चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण सफल करवाने को लेकर हम कटिबद्ध हैं. चुनाव को लेकर पुलिस मुख्यालय पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश के पालन करने को लेकर पूरी मेहनत से काम किया जा रहा है.

कानून व्यवस्था और अपराध पर अंकुश लगाने के लिए सभी जिले के एसएसपी और एसपी की जिम्मेदारी तय की गई है. पुलिस लगातार गांव में जाकर अपराधी किस्म के लोगों की पहचान करने का काम भी शुरू कर चुकी है.

अपराधियों की सूची की समीक्षा
पुलिस मुख्यालय लगातार सभी जिले के एसपी के साथ हैं. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मासिक अपराध समीक्षा में भी चुनाव की तैयारियों को लेकर थाना वार जानकारी जुटाई जा रही है. गुंडा रजिस्टर के आधार पर जिले के टॉप टेन अपराधियों की सूची की समीक्षा की जा रही है.

चुनाव से पहले अपराधी किस्म के लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. बता दें पुलिस मुख्यालय ने सभी थानों को अपने-अपने क्षेत्र के टॉप टेन अपराधियों का लिस्ट बनाने का निर्देश दिया है. पुलिस मुख्यालय का मानना है कि ऐसे लोग चुनाव के समय बाधा पहुंचाने का काम करते हैं.

पटना: बिहार पुलिस एक तरफ जहां कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन का अनुपालन करवाने में लगी है. वहीं दूसरी ओर बिहार में आगामी महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय ने अपनी तैयारियां पूरी कर रखी है. चुनाव को सफल कराने की सबसे अहम भूमिका पुलिस की ही होती है.

पुलिस इलेक्शन सेल का गठन
पुलिस मुख्यालय के साथ-साथ सभी जिलों में पुलिस इलेक्शन सेल का गठन किया गया है. यह सेल पुलिस केंद्र में बनाई गई है. विधानसभा चुनाव को लेकर एडीजी जितेंद्र कुमार ने सभी एसएसपी और एसपी को इस संबंध में दिशा-निर्देश दिया था. यह इलेक्शन सेल अपने-अपने जिलों में चुनाव संबंधी डाटा के संकलन के साथ चुनाव के कार्य की देखरेख करेंगे.

चुनाव आयोग के निर्देश का पालन
एडीजी जितेंद्र कुमार ने बताया कि चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण सफल करवाने को लेकर हम कटिबद्ध हैं. चुनाव को लेकर पुलिस मुख्यालय पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश के पालन करने को लेकर पूरी मेहनत से काम किया जा रहा है.

कानून व्यवस्था और अपराध पर अंकुश लगाने के लिए सभी जिले के एसएसपी और एसपी की जिम्मेदारी तय की गई है. पुलिस लगातार गांव में जाकर अपराधी किस्म के लोगों की पहचान करने का काम भी शुरू कर चुकी है.

अपराधियों की सूची की समीक्षा
पुलिस मुख्यालय लगातार सभी जिले के एसपी के साथ हैं. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मासिक अपराध समीक्षा में भी चुनाव की तैयारियों को लेकर थाना वार जानकारी जुटाई जा रही है. गुंडा रजिस्टर के आधार पर जिले के टॉप टेन अपराधियों की सूची की समीक्षा की जा रही है.

चुनाव से पहले अपराधी किस्म के लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. बता दें पुलिस मुख्यालय ने सभी थानों को अपने-अपने क्षेत्र के टॉप टेन अपराधियों का लिस्ट बनाने का निर्देश दिया है. पुलिस मुख्यालय का मानना है कि ऐसे लोग चुनाव के समय बाधा पहुंचाने का काम करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.