ETV Bharat / state

मझुआ कांड पर बोले एडीजी जितेंद्र कुमार- फरार अपराधी होंगे जल्द गिरफ्तार, पुलिस कर रही छापेमारी

author img

By

Published : May 24, 2021, 2:27 PM IST

पूर्णिया जिले के बायसी थाना क्षेत्र में 22 मई को दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई थी. इस घटना में पूर्व चौकीदार की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. वहीं, दर्जनों ग्रामीण घायल हो गए थे. साथ ही हमला करने वाले पक्ष के लोगों ने एक दर्जन घरों को जला दिया था. इस मामले में एडीजी ने कहा है कि फरार अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.

पटना
मझुआ कांड

पटना: बिहार के पूर्णिया के बायसी थाना क्षेत्र में दबंगों द्वारा दलितों के घरों को आग लगाने और मारपीट मामले को लेकर पुलिस मुख्यालय एडीजी जितेंद्र कुमार ने प्रथम दृष्टया में इसे जमीन विवाद बताया. एडीजी ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. पूर्णिया की घटना को पुलिस मुख्यालय ने गंभीरता से लिया है. इस मामले की गहन तफ्तीश कराई जा रही है.

यह भी पढ़ें: पूर्णिया के बायसी में बवाल... उग्र भीड़ ने महादलितों के घर में लगाई आग... पूर्व चौकीदार की पीट-पीटकर हत्या

पूर्व चौकीदार को पीट-पीटकर मार डाला
बता दें कि पूर्णिया जिले के बायसी थाना के खपड़ा पंचायत के मझुआ गांव में भीड़ ने जमकर उत्पात मचाया था. भीड़ ने महादलित बस्ती के 1 दर्जन से अधिक घरों को आग के हवाले कर दिया था. एक पूर्व चौकीदार की पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल को भेजा गया था.

पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार दिन के समय में थोड़ी मारपीट हुई थी. जिसके बाद प्रशासन ने दोनों गुटों को समझा-बुझा कर शांत करा दिया था. रात के समय में भीड़ ने गांव में महादलित बस्ती पर हमला कर दिया था.

देखें रिपोर्ट

यह भी पढ़ें: मझुवा कांड पर बोले कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद- दोषियों पर हो सख्त कार्रवाई

'अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद इस मामले की सुनवाई स्पीडी ट्रायल के माध्यम से कराया जाएगी. इस मामले में जिस भी स्तर पर लापरवाही बरती गई होगी, उन पुलिस पदाधिकारियों पर भी विभागीय और अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी. बिहार सरकार और पुलिस मुख्यालय जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है. इस घटना में किसी भी पुलिसकर्मी द्वारा अगर लापरवाही बरती गई होगी तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी'.- जितेंद्र कुमार, एडीजी, पुलिस मुख्यालय

पटना: बिहार के पूर्णिया के बायसी थाना क्षेत्र में दबंगों द्वारा दलितों के घरों को आग लगाने और मारपीट मामले को लेकर पुलिस मुख्यालय एडीजी जितेंद्र कुमार ने प्रथम दृष्टया में इसे जमीन विवाद बताया. एडीजी ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. पूर्णिया की घटना को पुलिस मुख्यालय ने गंभीरता से लिया है. इस मामले की गहन तफ्तीश कराई जा रही है.

यह भी पढ़ें: पूर्णिया के बायसी में बवाल... उग्र भीड़ ने महादलितों के घर में लगाई आग... पूर्व चौकीदार की पीट-पीटकर हत्या

पूर्व चौकीदार को पीट-पीटकर मार डाला
बता दें कि पूर्णिया जिले के बायसी थाना के खपड़ा पंचायत के मझुआ गांव में भीड़ ने जमकर उत्पात मचाया था. भीड़ ने महादलित बस्ती के 1 दर्जन से अधिक घरों को आग के हवाले कर दिया था. एक पूर्व चौकीदार की पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल को भेजा गया था.

पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार दिन के समय में थोड़ी मारपीट हुई थी. जिसके बाद प्रशासन ने दोनों गुटों को समझा-बुझा कर शांत करा दिया था. रात के समय में भीड़ ने गांव में महादलित बस्ती पर हमला कर दिया था.

देखें रिपोर्ट

यह भी पढ़ें: मझुवा कांड पर बोले कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद- दोषियों पर हो सख्त कार्रवाई

'अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद इस मामले की सुनवाई स्पीडी ट्रायल के माध्यम से कराया जाएगी. इस मामले में जिस भी स्तर पर लापरवाही बरती गई होगी, उन पुलिस पदाधिकारियों पर भी विभागीय और अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी. बिहार सरकार और पुलिस मुख्यालय जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है. इस घटना में किसी भी पुलिसकर्मी द्वारा अगर लापरवाही बरती गई होगी तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी'.- जितेंद्र कुमार, एडीजी, पुलिस मुख्यालय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.