पटना: पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र कुमार ने देशद्रोह के आरोप में वांछित शरजील इमाम की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. एडीजी ने कहा है कि शरजील इमाम के मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कांड संख्या 22/ 2020 में बिहार पुलिस से सहयोग मांगा था. बिहार पुलिस ने उन्हें सहयोग किया और गिरफ्तारी हुई.
दिल्ली और बिहार पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन से शरजील इमाम की गिरफ्तारी जहानाबाद जिले के काको थाना क्षेत्र से हुई है. एडीजी जितेंद्र कुमार ने कहा कि शरजील इमाम दिल्ली पुलिस का अभियुक्त है. आगे उसके साथ क्या होगा या उसे कहां ले जाया जाएगा, किस तरह के अनुसंधान होंगे यह दिल्ली पुलिस ही बताएगी.
ये भी पढ़ें: देशद्रोह का आरोपी शरजील इमाम जहानाबाद से गिरफ्तार
5 राज्य की पुलिस को थी शरजील की तलाश
बता दें कि शरजील के खिलाफ 5 राज्यों में मामला दर्ज है. मुंबई, दिल्ली और पटना में रेड करने के लिए कई टीमें बनाई गई थी. रविवार को पुलिस ने बिहार के जहानाबाद जिले में स्थित उसके पैतृक आवास पर छापेमारी की थी. इसके बाद स्पेशल टीम पटना पहुंची. यहां टीम ने तीन जगह छापेमारी की, जिसमें सब्जी बाग, बारी पथ स्थित लंगरटोली और फकरुद्दीन प्लाजा शामिल हैं. लेकिन, पुलिस के हाथ शरजील नहीं लगा. सूत्रों की माने तो शरजील की आखिरी लोकेशन पटना में मिली थी. लेकिन उसकी गिरफ्तारी जहानबाद से हुई है.