ETV Bharat / state

Bhojpuri Film 'प्यार भईल हिन्दुस्तान से' का प्रमोशन करने पटना पहुंची अभिनेत्री गुंजन पंत, जानें रीलिज डेट

भोजपुरी फिल्म प्यार भईल हिंदुस्तान से का प्रमोशन के लिए अभिनेत्री गुंजन पंत पटना पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने बिहार के युवाओं के लिए बड़ी बात कही. साथ ही उन्होंने इस फिल्म का रिलीज डेट के बारे में भी बताया. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 30, 2023, 6:59 PM IST

Updated : Jul 30, 2023, 7:21 PM IST

अभिनेत्री गुंजन पंत से बातचीत

पटना: भोजपुरी एक्ट्रेस गुंजन पंत किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. हाल ही में गुंजन पंत ने कई फिल्मों में काम करते हुए शतक पूरी कर ली है. गुंजन पंत अपनी भोजपुरी फिल्म 'प्यार भईल हिंदुस्तान से' (bhojpuri movie pyar bhail hindustan se) का प्रमोशन के लिए पटना पहुंची. गुंजन पंत ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बतायी कि प्यार भईल हिंदुस्तान से फिल्म बहुत जल्द रिलीज होगी. यह काफी शिद्दत के साथ बनाई गई है.

यह भी पढ़ेंः हॉलीवुड को टक्कर देगा भोजपुरी में बनी थ्रिलर फिल्म 'शिकारी', पहली बार प्रोस्थेटिक मेकअप का प्रयोग

गुंजन पंत और विराज भट्ट मुख्य भूमिका हैंः उन्होंने कहा कि यह फिल्म देश भक्ति फिल्म है, सरहद पार वाली इस फिल्म में कहानी देखने को मिलेगी. हिंदुस्तान और पाकिस्तान के पृष्ठभूमि पर आधारित है. भोजपुरी दर्शकों के मनोरंजन के साथ-साथ यह सार्थक संदेश भी देगा. फिल्म के गाने पर लोगों को झूमने के लिए मजबूर कर देगा. उन्होंने कहा कि इस फिल्म में मैं और विराज भट्ट मुख्य भूमिका में है.

विराज भट्ट एक्शन किंग: गुंजन ने बताया कि विराज भट्ट को एक्शन किंग कहा जाता है. उनके साथ काम करके मुझे काफी अच्छा लगा. बिहार के कलाकारों को लेकर के गुंजन पंत ने कहा कि बिहार में टैलेंट की कमी नहीं है. बिहार से कई कलाकार आज देश दुनिया में अपनी पहचान बनाए हैं. बस सरकार को ध्यान देने की जरूरत है. सरकार अगर सब्सिडी दे तो फिल्म शूटिंग होगी, जिससे कि अन्य लोगों को भी रोजगार मिलेगा.

कई अभिनेता के साथ काम कर चुकी है गुंजनः गुंजन रवि किशन के साथ मनोज तिवारी और लगभग सभी हीरो के साथ फिल्म बना चुकी हैं. इस फिल्म को 15 अगस्त के मौके पर रिलीज किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस साल और कई फिल्म आने वाली है, जिसमें बसेर, भैया राजा बजाएगा बाजा सहित कई फिल्म की शूटिंग चल रही है. प्यार भरी हिंदुस्तान से फिल्म निर्माता संजय कुमार यादव और निर्देशक गोपाल पाठक हैं. गीत संगीत मुन्ना दुबे का है.

"यह फिल्म देश भक्ति फिल्म है, सरहद पार वाली इस फिल्म में कहानी देखने को मिलेगी. हिंदुस्तान और पाकिस्तान के पृष्ठभूमि पर आधारित है. भोजपुरी दर्शकों के मनोरंजन के साथ-साथ यह सार्थक संदेश भी देगा. फिल्म के गाने पर लोगों को झूमने के लिए मजबूर कर देगा. विराज भट्ट जी साथ काम करके मुझे काफी लगा." - गुंजन पंत, भोजपुरी अभिनेत्री

अभिनेत्री गुंजन पंत से बातचीत

पटना: भोजपुरी एक्ट्रेस गुंजन पंत किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. हाल ही में गुंजन पंत ने कई फिल्मों में काम करते हुए शतक पूरी कर ली है. गुंजन पंत अपनी भोजपुरी फिल्म 'प्यार भईल हिंदुस्तान से' (bhojpuri movie pyar bhail hindustan se) का प्रमोशन के लिए पटना पहुंची. गुंजन पंत ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बतायी कि प्यार भईल हिंदुस्तान से फिल्म बहुत जल्द रिलीज होगी. यह काफी शिद्दत के साथ बनाई गई है.

यह भी पढ़ेंः हॉलीवुड को टक्कर देगा भोजपुरी में बनी थ्रिलर फिल्म 'शिकारी', पहली बार प्रोस्थेटिक मेकअप का प्रयोग

गुंजन पंत और विराज भट्ट मुख्य भूमिका हैंः उन्होंने कहा कि यह फिल्म देश भक्ति फिल्म है, सरहद पार वाली इस फिल्म में कहानी देखने को मिलेगी. हिंदुस्तान और पाकिस्तान के पृष्ठभूमि पर आधारित है. भोजपुरी दर्शकों के मनोरंजन के साथ-साथ यह सार्थक संदेश भी देगा. फिल्म के गाने पर लोगों को झूमने के लिए मजबूर कर देगा. उन्होंने कहा कि इस फिल्म में मैं और विराज भट्ट मुख्य भूमिका में है.

विराज भट्ट एक्शन किंग: गुंजन ने बताया कि विराज भट्ट को एक्शन किंग कहा जाता है. उनके साथ काम करके मुझे काफी अच्छा लगा. बिहार के कलाकारों को लेकर के गुंजन पंत ने कहा कि बिहार में टैलेंट की कमी नहीं है. बिहार से कई कलाकार आज देश दुनिया में अपनी पहचान बनाए हैं. बस सरकार को ध्यान देने की जरूरत है. सरकार अगर सब्सिडी दे तो फिल्म शूटिंग होगी, जिससे कि अन्य लोगों को भी रोजगार मिलेगा.

कई अभिनेता के साथ काम कर चुकी है गुंजनः गुंजन रवि किशन के साथ मनोज तिवारी और लगभग सभी हीरो के साथ फिल्म बना चुकी हैं. इस फिल्म को 15 अगस्त के मौके पर रिलीज किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस साल और कई फिल्म आने वाली है, जिसमें बसेर, भैया राजा बजाएगा बाजा सहित कई फिल्म की शूटिंग चल रही है. प्यार भरी हिंदुस्तान से फिल्म निर्माता संजय कुमार यादव और निर्देशक गोपाल पाठक हैं. गीत संगीत मुन्ना दुबे का है.

"यह फिल्म देश भक्ति फिल्म है, सरहद पार वाली इस फिल्म में कहानी देखने को मिलेगी. हिंदुस्तान और पाकिस्तान के पृष्ठभूमि पर आधारित है. भोजपुरी दर्शकों के मनोरंजन के साथ-साथ यह सार्थक संदेश भी देगा. फिल्म के गाने पर लोगों को झूमने के लिए मजबूर कर देगा. विराज भट्ट जी साथ काम करके मुझे काफी लगा." - गुंजन पंत, भोजपुरी अभिनेत्री

Last Updated : Jul 30, 2023, 7:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.